IND W vs IRE W: भारत ने आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, शतक से चूकी अपना चौथा मैच खेल रही ये खिलाड़ी

IND W vs IRE W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Pratika Rawal

IND W vs IRE W (Image- Social Media)

IND W vs IRE W: भारत और आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सौराष्ट्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की जीत की हीरो रही अपना चौथा मैच खेल रही प्रतिका रावल. रावल बेशक अपना शतक चूक गई लेकिन भारत को ये मैच जीताने में उनकी अहम भूमिका रही.  

Advertisment

शतक से चूकी रावल

प्रतिका रावल अपना चौथा मैच खेल रही थी. मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने उतरी इस खिलाड़ी ने पूरे धैर्य के साथ 89 रन की आकर्षक पारी खेली. प्रतिका ने ने ये रन 96 गेंद में 10 चौके और 1 छक्का लगाते हुए बनाया. वे चौथे विकेट के रुप में तब आउट हुई जबह भारत को जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे. 

6 विकेट से जीती भारत

भारत को इस मैच को जीतने के लिए 239 रन का लक्ष्य मिला था. 34.3 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाकर टीम इंडिया ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया. रावल के 89 के अलावा मंधाना ने 41 और तेजल हासाबनिस ने 53 रन बनाए. आयरलैंड के लिए एमी मेगीरे ने 3 विकेट लिए.

गैबी लेविस भी शतक से चूकी थी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट पर 238 रन बनाए थे.  कप्तान गेबी लेविस ने 129 गेंद में 15 चौके लगाते हुए 92 रन बनाए थे. लेह पॉल ने 59 रन बनाए थे. भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने 2, तितास साधु, सयाली सतघरे और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिए थे. 

ये भी पढ़ें-  IND vs ENG: इस गेंदबाज के सामने अंग्रेज बल्लेबाजों के छूट जाते हैं पसीने, क्या टीम इंडिया सीरीज में देगी मौका?

ये भी पढ़ें-  BBL में RCB के बल्लेबाज का कहर, लगातार दूसरा अर्धशतक ठोक टीम को दिलायी जीत

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या गौतम गंभीर की अगुवाई में 40 साल की बादशाहत कायम रख पाएगी टीम इंडिया? इंग्लैंड ने 4 दशक से नहीं किया ये कारनामा

Ind w vs ire w cricket news in hindi Indian women cricket team Pratika Rawal
      
Advertisment