IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का 22 जनवरी से आगाज होगा. इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालांकि टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर देगी. इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा अभी तक कुछ साफ नहीं है. वहीं जिस भारतीय गेंदबाज के सामने अंग्रेज बल्लेबाज थरथर कांपते हैं, उसका टीम में चुना जाना मुश्किल है. ये गेंदबाज कोई और नबीं बल्कि युजवेंद्र चहल हैं.
चहल ने लिए हैं इंग्लैंड के खिलाफ टी20I में सबसे ज्यादा विकेट
भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल ने 11 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनामी और औसत भी शानदार रहा है. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेना का रिकॉर्ड अभी क्रिस जॉर्डन के नाम है. जॉर्डन ने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं. हालांकि चहल को इंग्लैड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल है, क्योंकि वो लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
हार्दिक पांड्या छोड़ सकते हैं चहल को पीछे
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो वो भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं. हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं. हार्दिक का इंग्लैंड के खिलाफ इस टी20 सीरीज में चुना जाना तय है. ऐसे में हार्दिक पांड्या के पास चहल को पीछे छोड़ने का मौका होगा. हार्दिक 5 टी20 मैचों की इस सीरीज में 3 विकेट हासिल करते ही चहल को पीछे छोड़ देंगे और इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या गौतम गंभीर की अगुवाई में 40 साल की बादशाहत कायम रख पाएगी टीम इंडिया? इंग्लैंड ने 4 दशक से नहीं किया ये कारनामा
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से रिजेक्ट हुआ ये खिलाड़ी BBL में लगा रहा आग, बन गया है सीजन का टॉप स्कोरर