RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले आरसीबी के लिए अच्छी खबर है. आरसीबी ने जिस विस्फोटक खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीदा था वो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बीग बैश लीग में खेल रहा है और गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहा है और अपनी टीम को लगातार मैच जीता रहा है.
लगातार दूसरा मैच जीतवा दिया
बीग बैश लीग में में 10 जनवरी को सिडनी थंडर्स और होबार्ट हर्रिकेंस के बीच मैच खेला गया. इस मैच में होबार्ट हर्रिकेंस का हिस्सा टिम डेविड ने 38 गेंद पर 6 छक्के और 4 चौके लगाते हुए नाबाद 68 रन की पारी खेली और टीम को मैच जीतवा दिया. ये उनका लगातार दूसरा अर्धशतक था. पिछले मैच में भी तूफानी अर्धशतक लगा उन्होंने टीम को जीत दिलवाई थी.
ऐसा रहा मैच
होबार्ट हर्रिकेंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. डेविड वॉर्नर के 88 रन की मदद से सिडनी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. टिम डेविड के नाबाद 68 रन की मदद से होबार्ट ने जीत के लिए जरुरी 165 रन 16.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए और मैच 6 विकेट से जीत लिया.
RCB क्यों है खुश?
टिम डेविड एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वे किसी भी स्टेडियम में गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजने की क्षमता रखते हैं. ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ में खरीदा था. आरसीबी का होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी भारत के दूसरे स्टेडियम के मुकाबले छोटा है. आरसीबी डेविड के छक्के लगाने की क्षमता को देखते हुए काफी खुश है. अगर वे यही फॉर्म IPL में बरकरार रख सके तो आरसीबी के लिए बड़ा वरदान बन सकते हैं और अगले सीजन में अपने बड़े बड़े छक्कों से न सिर्फ टीम के लिए मैच जीतेंगे बल्कि फैंस का भी भरपूर मनोरंजन करेंगे. पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा डेविड ने 38 मैच में 46 छक्के लगाते हुए 659 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या गौतम गंभीर की अगुवाई में 40 साल की बादशाहत कायम रख पाएगी टीम इंडिया? इंग्लैंड ने 4 दशक से नहीं किया ये कारनामा
ये भी पढ़ें- David Warner: 'पत्थर है क्या...', डेविड वॉर्नर के सर से टकराकर टूटी उनकी बैट, देखें Video
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: युवराज सिंह का करियर धोनी ने नहीं कोहली ने किया खत्म! पूर्व क्रिकेटर ने लगाया गंभीर आरोप