/newsnation/media/media_files/2025/01/10/dyYrZ1ulO1fTdyw2REhV.jpg)
David Warner (Image-Social )
David Warner: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इन दिनों बीग बैश लीग खेल रहे हैं और तूफानी प्रदर्शन कर रहे हैं. 38 की उम्र में भी वे गेंदबाजों पर भारी पड़ रहे हैं. वॉर्नर के हाथों में गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने की ताकत है लेकिन उनका सर भी उतना ही मजबूत है इसका पता तब चला जब उससे टकराकर उनका बल्ला टूट गया.
David Warner का बल्ला से उनके सर से टकराकर टूटा
डेविड वॉर्नर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और गेंद पर जोरदार प्रहार करते हैं. बीग बैश लीग के दौरान उन्होंने एक गेंद को लांग ऑफ की दिशा में तेजी से खेला. गेंद सीधे फिल्डर के पास चली गई और रन नहीं मिला. लेकिन वॉर्नर ने बैट इतना तेज चलाया था कि घूम कर उनके सर पर जा लगी और उनके बैट हैंडल टूट गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
BAT BROKEN OF DAVID WARNER IN BBL. 🤯 pic.twitter.com/AYolQBJ4NA
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2025
लीग के टॉप स्कोरर
डेविड वॉर्नर बीग बैश लीग में शानदार बैटिंग कर रहे हैं और सीजन के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं. वॉर्नर ने लीग के 7 मैचों में 7 मैचों में 63 से उपर की औसत और 142 से उपर की स्ट्राइक रेट से 316 रन बना लिए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 88 है. इस दौरान वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं.
IPL नीलामी में रहे अनसोल्ड
IPL 2025 के लिए हुई नीलामी में डेविड वॉर्नर अनसोल्ड रहे थे. वॉर्नर लीग के इतिहास के चौथे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. फिट हैं और रन बना रहे हैं. इसके बावजूद उनका अनसोल्ड रहना हैरान करने वाला था. वॉर्नर 2009 से 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले हैं. 15 साल के करियर में वॉर्नर ने 184 मैचों में 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए 6565 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: युवराज सिंह का करियर धोनी ने नहीं कोहली ने किया खत्म! पूर्व क्रिकेटर ने लगाया गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज को DSP पद संभालने के लिए कितनी सैलरी मिलती है? सुख-सुविधाएं भी हैं कई
ये भी पढ़ें- IPL में KKR, DC, RCB, PBKS, GT के लिए खेल चुके भारतीय गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, ले चुका है 314 विकेट