टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही बना पाए हैं ये कीर्तिमान, पाकिस्तान के प्लेयर भी शामिल, 2 बार Team India थी सामने

Test Records: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी ही एक टेस्ट मैच में शतक के साथ-साथ विकेट विकेट लेने का कीर्तिमान रचे हैं. इसमें पाकिस्तान के इमरान खान भी शामिल हैं.

Test Records: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी ही एक टेस्ट मैच में शतक के साथ-साथ विकेट विकेट लेने का कीर्तिमान रचे हैं. इसमें पाकिस्तान के इमरान खान भी शामिल हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shakib Al Hasan

Shakib Al Hasan Photograph: (Social Media)

Test Records: टेस्ट क्रिकेट सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है. 5 दिनों तक खेले जाने वाले इस खेल में खिलाड़ियों पर काफी दवाब होता है. बल्लेबाजों को लंबी-लंबी पारियां खेलने होती है, तो वहीं गेंदबाजों को भी लंबे स्पेल फेंककर विकेट चटकाने होते हैं. वहीं एक टेस्ट मैच में कोई खिलाड़ी शतक जड़ने के साथ-साथ 10 विकेट भी हासिल कर लेता है तो वो बड़ा कीर्तिमान बन जाता है. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 ऑलराउंडर ये कारनामा कर सके हैं. 

Advertisment

एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने और 10 विकेट हासिल करने वाले ऑलराउंडर

इयान बॉथम (Ian Botham)

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ही मैच में शतक के साथ 10 विकेट हासिल करने वाले पहले ऑलराउंडर इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम थे. भारत के खिलाफ साल 1980 में बॉथम ने एक ही टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था. भारत के खिलाफ उस मैच में बॉथन ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे. इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में 114 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में बॉथम ने 7 विकेट लेकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया. 

इमरान खान (Imran Khan)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडरइमरान खान साल 1983 में भारत के खिलाफ ही ये कारनामा किया था. उन्होंने भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा इमरान खान ने पाकिस्तान के लिए शतक लगाया था. उन्होंने 117 रनों की पारी खेली थी. 

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. शाकिब ने साल 2014 में जिम्बाब्वे के खिलाफ इतिहास रचा था. उन्होंने एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा बल्ले से शतक लगाया था. उन्होंने 137 रनों की पारी खेली थी और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया था. 

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: केशव महाराज इतिहास रचने से सिर्फ 1 विकेट दूर, ये कीर्तिमान बनाने वाले बनेंगे साउथ अफ्रीका के पहले स्पिनर

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में धमाल मचाने वाले इन 3 प्लेयर्स पर Team India के सेलेक्टर्स की रहेगी नजर, क्या एशिया कप में मिलेगा मौका?

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025 से पहले Team India के लिए बुरी खबर, स्टार विकेटकीपर हुआ चोटिल, इस टूर्नामेंट से बाहर

shakib-al-hasan Ian Botham imran-khan test records test cricket cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment