/newsnation/media/media_files/2025/08/31/brendan-taylor-2025-08-31-16-38-06.jpg)
Brendan Taylor Photograph: (Social Media)
ZIM vs SL 2nd ODI: जिम्बाव्बे और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच हरारे के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले वनडे मैच में 4 साल बाद वापसी कर रहे जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर खाला भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरे वनडे मैच में वो 20 रन बनाने में कामयाब रहे. इसी पारी के दम पर ब्रेंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट मेंएक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. बता दें कि 4 साल बाद टेलर वनडे सीरीज खेल रहे हैं.
ब्रेंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा
ब्रेंडन टेलर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 11 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट मिलाकर 10 हजार रन पूरे कर लिए. इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार के आंकड़े को पार करने वाले वो जिम्बाब्वे के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ब्रेंडन टेलर से पहले जिम्बाव्बे के लिए ये कारनामा फ्लावर भाईयों ने किया था. सबसे पहले एंडी फ्लावर ने इस आंकड़ा को छूआ था. उन्होंने 320 इंटरनेशनल पारियों में कुल 11580 रन बनाए थे. जबकि दूसरे नंबर पर ग्रांट फ्लावर हैं, जिन्होंने 336 पारियों में 10028 रन बनाए थे. अब ब्रेडन टेलर तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
एंडी फ्लावर - 11580 रन (337 पारियां)
ग्रांट फ्लावर - 10028 रन (320 पारियां)
ब्रेंडन टेलर - 10009 रन (320 पारियां)
हेमिल्टन मसाकाद्जा - 9543 रन (350 पारियां)
सीन विलियम्स - 8834 रन (285 पारियां)
अब तक ऐसा रहा है ब्रेंडनटेलर का करियर
ब्रेंडन टेलर की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट मिलाकर अब तक कुल 287 मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 320 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 10009 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 57 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 33.92 की औसत से बल्लेबाजी की है.
यह भी पढ़ें: ये हैं एशिया कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, एक भारत के तो 3 पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल
यह भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम के साथ एक फैन ने मैदान पर आकर की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: 'मैं चुप नहीं बैठने वाला हूं', दिग्वेश राठी के साथ हुए झगड़े पर खुलकर बोले नितीश राणा, दी चेतावनी