Babar Azam: बाबर आजम के साथ एक फैन ने मैदान पर आकर की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Babar Azam: बाबर आजम के साथ बीते दिन एक चैरिटी मैच के दौरान फैन ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

Babar Azam: बाबर आजम के साथ बीते दिन एक चैरिटी मैच के दौरान फैन ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
A fan breaches security to hug and kiss Babar Azam as a video goes viral

Babar Azam: बाबर आजम के साथ एक फैन ने मैदान पर आकर की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)

Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बीते 30 अगस्त को एक चैरिटी मैच में हिस्सा लिया. यह मैच पेशावर जाल्मी बनाम लेजेंड्स XI हुआ था. इसे आयोजित कराने का मकसद बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता जुटाना था. 15-15 ओवर के मुकाबले को पेशावर ने 6 रनों से जीत लिया. लेजेंड्स के खिलाफ बाबर का बल्ला जमकर बोला.

Advertisment

30 वर्षीय खिलाड़ी ने एक शानदार पारी खेली. उनके साथ हालांकि इस मैच के दौरान एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. एक सनकी फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर बाबर आजम के पास पहुंच गया. फिर उसने जो किया, उसका वीडियो वायरल हो गया.

बाबर आजम के साथ हुआ 'हादसा'

पेशावर जाल्मी और लेजेंड्स इलेवन के बीच खेला गया प्रदर्शनी मैच धमाकेदार रहा. ये एक नेक कार्य के लिए आयोजित किया गया था. लेजेंड्स की टीम में शोएब अख्तर, वकार यूनुस, यूनिस खान, सईद अजमल जैसे दिग्गज शामिल थे. वहीं पेशावर की तरफ से बाबर आजम खेल रहे थे. इस मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस स्टेडियम में मौजूद थे. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम, जिनकी लोकप्रियता काफी अधिक है, उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार थे.

कई सारे फैंस तो उनसे मिलने के लिए मैदान पर आ पहुंचे. कुछ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान एक प्रशंसक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मैदान पर बाबर आजम के पास चला गया. उस शख्स को अपनी ओर आता देख पाकिस्तान के खिलाड़ी उससे दूर भागने लगे. हालांकि थोड़ी दूर भागने के बाद वह रुक गए. वह शख्स बाबर के पास गया. उनसे गले मिला और उनके गाल को चूम लिया. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने आकर उसे बाबर आजम से दूर किया.

ये भी पढ़ें: 'रिटायर्ड बॉलर को भी नहीं खेल पाता', सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर जमकर हुई खिंचाई

बल्लेबाजी में जमकर मचाया धमाल

लेजेंड्स लीग के खिलाफ मैच में पेशावर जाल्मी पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलकर इस टीम ने 144 रनों का स्कोर खड़ा किया. बाबर आजम ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ 41 रन ठोके. इसके जवाब में लेजेंड्स इलेवन 138 रनों तक ही पहुंच सकी. इंजमाम उल हक की 46 रनों की पारी बेकार चली गई.

ये भी पढ़ें: Pakistan: ट्राई सीरीज में पाकिस्तान का शानदार प्रदर्शन, एक के बाद एक लगातार दो मुकाबले जीते

babar azam news Babar Azam Viral Video Babar Azam Video babar azam pakistan Babar azam
Advertisment