/newsnation/media/media_files/2025/01/17/phoD9LZuh75Zsl1N3gEZ.jpg)
Team India squad for Champions Trophy 2025 (Image- Social Media)
Team India squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक होना है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए अधिकांश टीमों ने अपनी प्रीलिमनरी या वास्तविक स्कवॉड का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की घोषणा अबतक नहीं हुई है. लेकिन अब ये आधिकारिक घोषणा हो चुकी है कि चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्कवॉड का ऐलान कब होगा.
इस तारीख को आ जाएगी टीम
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 18 जनवरी (शनिवार) को कर दी जाएगी. पूर्व में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी तक टीम घोषित करने की डेड लाइन रखी थी लेकिन कई अहम खिलाड़ियों की इंजरी की वजह से बीसीसीआई अब तक टीम इंडिया की घोषणा नहीं कर सकी थी लेकिन अब ये आधिकारिक हो चुका है कि इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान 18 जनवरी को कर दिया जाएगा.
क्या इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा से पूर्व बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. क्या उन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया जाएगा जिनका हाल के दिनों में साधारण प्रदर्शन रहा है. इससे भी बड़ा सवाल है ये है कि क्या संजू सैमसन जिन्होंने टी 20 जोरदार प्रदर्शन किया है वे टीम में जगह बना पाएंगे. क्या विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक लगा चुके करुण नायर को मौका मिलेगा. इसका जवाब 18 जनवरी की शाम तक मिल जाएगा.
ये हैं संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती/रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मोहम्मद शमी, रिंकू सिंह/तिलक वर्मा
ये भी पढ़ें- Babar Azam: अब भी कप्तानी के खुमार में बाबर आजम, 'छोटा डॉन' को दिया धक्का, यूं गुस्से में आए नजर