Suryakumar Yadav: ये क्या, कोलकाता पहुंचते ही बंगाली बोलने लगे सूर्या, 2 मिनट के वीडियो ने खूब लूटी महफिल

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव कोलकाता पहुंचते ही बंगाली बोलने लगे हैं. यकीन ना हो तो बीसीसीआई का ये लेटेस्ट वीडियो देख लीजिए...

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव कोलकाता पहुंचते ही बंगाली बोलने लगे हैं. यकीन ना हो तो बीसीसीआई का ये लेटेस्ट वीडियो देख लीजिए...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Suryakumar yadav bcci video

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच के लिए कोलकाता पहुंचकर प्रैक्टिस कर रही है. अब मैच से एक दिन पहले बीसीसीआई ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव का बंगाली में बात करते दिख रहे हैं. कैप्टन साहब का ये मस्तमौला अंदाज फैंस को काफी भा रहा है.

Advertisment

सूर्यकुमार यादव ने बोली बंगाली

कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी टीम के साथ कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में प्रैक्टिस करते हुए खूब पसीना बहा रहे हैं. सूर्या का ईडेन गार्डेन्स से पुराना रिश्ता है, क्योंकि वह KKR का हिस्सा भी रह चुके हैं. अब जबकि वह पहले टी-20 के लिए वहां पहुंचे, तो उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया.

बीसीसीआई ने एक 2 मिनट 7 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सूर्या बंगाली में बोलते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से भी बंगाली में कुछ कहा, जिसका जवाब अर्शदीप ने भी बंगाली में दिया. हालांकि, वह बंगाली के केमो नाचो, भालो जैसे कॉमन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

क्या बोले सूर्यकुमार यादव?

भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस बीसीसीआई वीडियो में उनके पुराने दिनों को याद करते देखा जा सकता है. उनका कहना है की उस वक्त उन्होंने सोचा भी नहीं था की वह आने वाले टाइम में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

 उन्होंने कहा, 'विंटेज टाइप फीलिंग है. अच्छा मौसम भी है. दोनों टीम की तरफ से फायरवर्क भी होंगे, तो अच्छा है. 2014 में मुझे याद है, जब मैं केकेआर में आया था. तब ये नहीं सोचा था कि 10 या 11 साल बाद कभी इंडिया को लीड करूंगा. लेकिन आज इसी मैदान पर खड़े होकर ये सोचना कि अभी मैं लीड करने वाला हूं, क्योंकि ये भी एक ऐतिहासिक स्टेडियम ही है और अच्छा फीलिंग है. सोचकर मजा आ रहा है.'

याद किया पुराना वक्त

सूर्या ने आगे कहा, 'ये एक शानदार सफर है. अच्छा लग रहा है ये सोचकर और मैं जब रूम में बैठकर सोचता हूं कि, यहां पर आकर मैं मैच खेलता था. 2014, से लेकर 2015, 2016, 2017 ये चार साल. तो ये भी एक काफी खूबसूरत मैमोरीज हैं. यहां मैंने बहुत कुछ सीखा है. गौती भाई ही यहां हमारे KKR के कप्तान थे. उस वक्त मैं उनके अंडर खेला हूं और बहुत कुछ सीखा और ये एक बहुत अच्छी जगह है और यहां पर फिर से आकर अच्छा लग रहा है.'

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक या दो नहीं RCB के पास हैं 4 कप्तानी विकल्प, एक से बढ़कर एक हैं सबके रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने अपनी फेवरेट 'बिरियानी' खाना क्यों छोड़ दिया?

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे मिलेगी कोलकाता की पिच पर मदद? यहां मिलेगी पिच और वेदर की लेटेस्ट अपडेट

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया SURYAKUMAR YADAV सूर्यकुमार यादव भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment