/newsnation/media/media_files/2025/01/21/8Bkuv4aeQUYd0EngENde.jpg)
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए अब तक 7 टीमों के कप्तान फिक्स हो गए हैं. लेकिन, अभी भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु सहित कुल 3 टीमों ने अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है. आरसीबी का कप्तान कौन होगा? ये सवाल इस वक्त क्रिकेट फैंस के जहन में घूम रहा है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 4 ऐसे कप्तानों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में RCB की कमान संभालते दिखेंगे.
IPL 2025 में RCB के कैप्टेंसी ऑप्शंस
विराट कोहली
IPL 2025 नीलामी में RCB ने किसी भी कैप्टेंसी मटेरियल प्लेयर पर बोली नहीं लगाई, तब सभी को ऐसा लगा की शायद एक बार फिर विराट कोहली कप्तानी की भूमिका में लौट सकते हैं. हालांकि, फ्रेंचाइजी की ओर से इसपर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है कि वह आने वाले टाइम में टीम की कमान संभालेंगे. हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि यदि वह कैप्टन बनते हैं, तो टीम के लिए सबसे अच्छा होगा.
क्रुणाल पांड्या
स्टार ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जो IPL 2025 में RCB की कमान संभाल सकते हैं. क्रुणाल ने केएल राहुल की गैरमौजूदगी में 6 आईपीएल मैचों में टीम की कप्तानी की थी, जिसमें 3 में जीत दिलाई थी और 2 हारे थे. इसके अलावा क्रुणाल घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की कप्तानी करते हैं और टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.
भुवनेश्वर कुमार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नीलामी में से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को खरीदा और अपने साथ जोड़ लिया. उनके टीम से जुड़ने के बाद से ही चर्चा है की RCB अपकमिंग सीजन के लिए उन्हें कप्तान बना सकती है, वरना भला उन्होंने मोहम्मद सिराज को छोड़कर भुवी के लिए 10 करोड़ 75 लाख रुपये क्यों खर्च किए होंगे.
भुवी के पास भले ही आईपीएल में उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 मैच जीते और 6 मैच हारे हैं. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में उत्तर-प्रदेश की टीम की भी कमान संभाल चुके हैं.
रजत पाटीदार
भारतीय युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार का नाम भी IPL 2025 में RCB की कप्तानी के लिए चर्चा में है. बेंगलुरु ने 31 साल के रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जाहिर तौर पर पिछले सीजनों में इस खिलाड़ी ने खुद को साबित किया है और अब वह RCB की कोर टीम का हिस्सा बन रहे हैं.
पाटीदार ने भले ही आईपीएल में कप्तानी ना की हो, लेकिन उन्होंने घरेलू स्तर पर ये जिम्मेदारी संभाली है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अपनी कप्तानी में MP की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'शाहरुख खान बहुत...', श्रेयस अय्यर ने KING खान के नेचर के बारे में बताई ये खास बात