Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने अपनी फेवरेट 'बिरियानी' खाना क्यों छोड़ दिया?

Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे. अब उनसे जुड़ी एक बात सामने आई है, जिसने फैंस को चौंका दिया है.

Mohammed Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी करने में सफल रहे. अब उनसे जुड़ी एक बात सामने आई है, जिसने फैंस को चौंका दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
मोहम्मद शमी बिरियानी

Mohammed Shami

Mohammed Shami: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की आखिरकार वापसी हो गई. शमी लंबे वक्त से शमी फिटनेस संबंधी समस्याओं के चलते टीम से बाहर चल रहे थे. मगर, अब वह फिट हैं और टीम में लौट आए. लेकिन, खुलासा हुआ है की शमी ने अपनी फेवरेट डिश 'बिरियानी' को कुर्बान कर दिया है.

Mohammed Shami ने छोड़ दिया बिरियानी खाना

Advertisment

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बंगाल के फास्ट बॉलिंग कोच शिब शंकर पॉल ने शमी की डेडिकेशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि टीम में वापसी करने के लिए इस खिलाड़ी ने कितनी कुर्बानियां दीं.

कोच ने कहा, 'तेज गेंदबाजों को इंजरी से वापसी करने में काफी समय लगता है. उनमें वापसी की इतनी भूख थी कि वह गेम को फिनिश करने के बाद भी गेंदबाजी करना चाहते थे. यह एक खिलाड़ी का शानदार डेडिकेशन है. कुछ खिलाड़ी खेल के बाद 30 से 45 मिनट तक ज्यादा बॉलिंग करना चाहते हैं. डोमेस्टिक टी20 मैचों के दौरान मैच के दिन टीम के पहुंचने से पहले सुबह 6 बजे मैदान पर पहुंचने वाले भी वह पहले शख्स थे.'

छोड़ दी अपनी फेवरेट चीज

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में वापसी के लिए अपनी फेवरेट बिरियानी खाना छोड़ दिया है. जी हां, अक्सर आपने शमी से सुना होगा की बिरियानी उन्हें काफी पसंद है और वह अक्सर इसे खाते हैं. लेकिन, कोच ने बताया की फिटनेस पाने के लिए शमी ने पिछले 2 महीने से बिरियानी को हाथ भी नहीं लगाया है. 

कोच ने शमी की खाने-पीने की आदतों को लेकर बताया, 'वह काफी स्ट्रिक्ट डाइट पर थे. मैंने उन्हें दिन में सिर्फ एक बार ही  खाना खाते देखा. उन्हें बिरयानी बहुत पसंद है, लेकिन एक्शन में लौटने के बाद से पिछले दो महीनों में मैंने उन्हें बिरयानी खाते हुए नहीं देखा है.'

चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल हुए शमी

लगभग डेढ़ साल बाद आखिरकार मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो गई है. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है. अब इस मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की पेस जोड़ी लंबे वक्त बाद एक साथ दिखने वाली है. आपको बता दें, इससे पहले शमी इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में भी एक्शन में दिखेंगे.

ये भी पढ़ें:IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे मिलेगी कोलकाता की पिच पर मदद? यहां मिलेगी पिच और वेदर की लेटेस्ट अपडेट

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया mohammed shami मोहम्मद शमी
Advertisment