IND vs ENG: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसे मिलेगी कोलकाता की पिच पर मदद? यहां मिलेगी पिच और वेदर की लेटेस्ट अपडेट

IND vs ENG: कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स में टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान पिच का बर्ताव कैसा रहने वाला है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ind vs eng pitch update

Eden Gardens Pitch

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा. जहां, एक बार फिर रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. इस मैच के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंचकर खूब प्रैक्टिस कर रही हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको ईडेन-गार्डेन्स की पिच के बारे में बताते हैं कि पिच कैसा बर्ताव करने वाली है.

Advertisment

कैसी रहेगी ईडेन-गार्डेन्स की पिच?

ईडन गार्डन्स की पिच आमतौर पर टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल विकेट है. सतह आम तौर पर सपाट होती है और उछाल भी सही होता है जो इसे स्ट्रोक खेलने के लिए बहुत अनुकूल बनाता है. पहली पारी का औसतन स्कोर 155 रन है. अब तक खेले गए 12 मैच में 5 मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम और 7 मैच टारगेट का पीछा करने वाली टीम के नाम रहे.

ऐसे में यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं. ये मुकाबला 7 बजे से शुरू होगा, ऐसे में दोनों ही टीमों को फील्डिंग के दौरान ज्यादा फुर्तीला रहना होगा, क्योंकि ड्यू के चलते बल्लेबाज को आसानी से रन मिल सकते हैं.

कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?

भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में 22 जनवरी को पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है की 22 जनवरी को बारिश होने की बिलकुल उम्मीद नहीं है यानी मैच बिना किसी रुकावट के हो सकेगा. तापमान 27 से 16 डिग्री रहेगा. ह्यूमिडिटी 51%, हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.

भारत-इंग्लैंड हेड टू हेड (IND vs ENG Head to Head)

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. अब यदि दोनों टीमों के T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर गौर करें, तो दोनों टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 13 मैच भारत ने जीते हैं और 11 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG Live Streaming: भारत-इंग्लैंड के बीच कहां देख सकेंगे पहला T20I मैच, यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका, चैंपियंस ट्रॉफी में बनाने होंगे सिर्फ इतने रन

ये भी पढ़ें: IPL: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

भारत-इंग्लैंड eden gardens pitch india-vs-england ind-vs-eng sports news in hindi cricket news in hindi kolkata pitch reports
      
Advertisment