Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस आईसीसी इवेंट में भारत खिताबी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. चुनी गई टीम में विराट कोहली का नाम भी शामिल है और आपको बता दें की इस टूर्नामेंट में कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.
Virat Kohli के पास है 'महारिकॉर्ड' बनाने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आएंगे. एक बार फिर फैंस को उनके बल्ले से बड़ी-बड़ी पारियों की उम्मीद होगी. इस टूर्नामेंट में विराट के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. जी हां, उनके पास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है.
विराट कोहली मौजूदा समय में चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. उन्होंने 529 रन बनाए हैं. विराट आगामी टूर्नामेंट में 263 रन बना देते हैं तो, वह क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. गेल चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और वह 791 रन बना चुके हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट
विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे और वह बाहर की गेंद को छेड़ते हुए बार-बार आउट हुए. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में खेले गए 5 मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए, जो वाकई काफी निराशाजनक था. ऐसे में अब क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे की विराट फॉर्म में आ जाएं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए अहम पारियां खेलें.
19 फरवरी से शुरू हो रही है चैंपियंस ट्रॉफी
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने वाली है. हाइब्रिड मॉडल में खेले जाने वाले इस आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया अपने सारे मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलेगी. जहां, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 दिसंबर को बांग्लादेश के साथ खेलने मैदान पर उतरेगी.
ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल और रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG Live Streaming: भारत-इंग्लैंड के बीच कहां देख सकेंगे पहला T20I मैच, यहां मिलेगी हर छोटी-बड़ी डीटेल