/newsnation/media/media_files/2025/11/08/icc-meeting-on-asia-cup-2025-trophy-controversy-2025-11-08-07-25-07.jpg)
ICC मीटिंग में उठाया एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा, BCCI ने बताई मोहसिन नकवी की हरकत
ICC Meeting on Asia Cup Trophy: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से अब एशिया कप 2025 की ट्रॉफी का मुद्दा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में उठाया जा चुका है. खबर के अनुसार बीते शुक्रवार यानि 7 नवंबर को दुबई स्थित आईसीसी ऑफिस में सभी बोर्ड मेम्बर शामिल हुए. बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया मोहसिन नकवी की हरकत बताई. जिसके बाद इस मामले का हल निकालने के लिए एक समिति का गठन किया गया है, ताकि भारत को ट्रॉफी जल्द ही मिल सके.
आईसीसी मीटिंग में उठा मुद्दा
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने अक्टूबर में ही साफ कर दिया था कि वह नवंबर में आईसीसी मीटिंग के दौरान एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा उठाने वाले हैं. ऐसे में उन्होंने 7 नवंबर को आईसीसी के सभी सदस्यों के आगे मोहसिन नकवी की ओर से ट्रॉफी लेकर भाग जाने की करतूत बताई. इस पर सभी बोर्ड मेम्बर का कहना है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही क्रिकेट जगत के लिए महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में दोनों बोर्ड को मैत्रीपूर्ण तरीके से इस मामले का समाधान निकालना चाहिए.
समिति का किया जाएगा गठन
आईसीसी मीटिंग में एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसके तहत एक समिति का गठन किया जाएगा. इस बैठक में अंतिम फैसला नहीं लिया गया, क्योंकि आईसीसी ने खास तौर से यह मीटिंग सिर्फ एशिया कप ट्रॉफी मुद्दे को लेकर नहीं रखी थी. इसीलिए थोड़ी देर चर्चा के बाद इस मामले को बंद कर दिया गया. अब देखना दिलचस्प होगा कि समिति का गठन होने के बाद फैसला किसके पक्ष में आता है.
जिद्द पर अड़े मोहसिन नकवी
एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी एशिया कप 2025 के फाइनल की रात ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे. क्योंकि टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई ने जब यह मुद्दा उठाया तो नकवी का कहना था कि वह अपने हाथ से ही ट्रॉफी देंगे. अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए तो बीसीसीआई का कोई अधिकारी या टीम इंडिया का कोई सदस्य आए और एसीसी के ऑफिस से ट्रॉफी ले जाए.
यह भी पढ़ें - IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 6 ओवर में भारत ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, दिया इतने रनों का लक्ष्य
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: ब्रिस्बेन में अच्छा नहीं है भारत का रिकॉर्ड, जहां खेला जाएगा पांचवां टी20 मैच
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us