/newsnation/media/media_files/2025/11/07/ind-vs-aus-2025-11-07-09-15-37.jpg)
IND vs AUS: ब्रिस्बेन में अच्छा नहीं है भारत का रिकॉर्ड, जहां खेला जाएगा पांचवां टी20 मैच Photograph: (BCCI/X)
IND vs AUS: भारत ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज में हराने से महज एक जीत दूर है. अब तक वह दो मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. दूसरी तरफ कंगारू उन्हीं एक ही बार हरा सकी है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है.
दोनों टीमें शनिवार 8 नवंबर को श्रृंखला का पांचवां व अंतिम मुकाबला खेलने उतरेगी. इस मैच का आयोजन ब्रिस्बेन में किया जाएगा. इस मैदान पर मेहमान टीम का टी20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. जो उनके लिए बेहतर संकेत नहीं है.
ब्रिस्बेन में कैसा है इंडिया का रिकॉर्ड?
ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक मैदान ब्रिस्बेन जिसे गाबा के नाम से भी जाना जाता है, वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवें टी20 की मेजबानी करेगा. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. उन्होंने यहां अब तक एक ही मैच खेला है. जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यानि उनकी जीत का प्रतिशत 0 व हार का प्रतिशत 100 है.
ये इकलौता मुकाबला 2018 में खेला गया था. भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में थी. वहीं एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे थे. टॉस भारत ने जीता था. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. वर्षा से प्रभावित यह मैच 17-17 ओवरों का हुआ. पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 158 रन बनाए.
टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन ठोके. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किए. इंडिया को डकवर्थ लुइस नियम के तहत जीत के लिए 17 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में चेज करते हुए वह 7 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी. शिखर धवन की 76 रनों की पारी बेकार चली गई. ऑस्ट्रेलिया ने महज 4 रनों से बाजी मार ली.
ये भी पढ़ें: "क्या पसंद है आपको", पीएम मोदी ने व्हीलचेयर पर बैठीं प्रतिका रावल को अपने हाथों से परोसा खाना, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त
पांचवें टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त रहने वाली है. उन्होंने इस मैदान पर 8 मैच खेले हैं. जिसमें से वह 7 मैच जीतने में सफल रही. वहीं केवल एक ही बार उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें: Suryakumar Yadav: सूर्या का ये रिकॉर्ड देख नहीं होगा यकीन, ऐसा रहा तो T20 वर्ल्ड कप में बढ़ जाएगी Team India की टेंशन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us