/newsnation/media/media_files/2025/11/07/pm-modi-served-food-to-women-world-cup-2025-champion-pratika-rawal-2025-11-07-07-42-12.jpg)
"क्या पसंद है आपको", पीएम मोदी ने व्हीलचेयर पर बैठीं प्रतिका रावल को अपने हाथों से परोसा खाना, देखें वीडियो Photograph: (Source - X)
PM Modi Served food to Pratika Rawal: महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बीते बुधवार यानि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने पीएम के साथ बातचीत की और टूर्नामेंट के दौरान आए उतार चढ़ाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके बाद पूरी टीम ने खाना भी खाया, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पीएम मोदी ने व्हील चेयर पर बैठीं प्रतिका रावल को अपने हाथ से खाना परोसा.
पीएम मोदी ने सर्व किया खाना
दरअसल, बातचीत के बाद पूरी टीम खाना और स्नैक खाने पहुंची. ऐसे में सभी खिलाड़ी कुछ न कुछ खा रहे थे. लेकिन चोटिल प्रतिका रावल व्हील चेयर पर बैठीं थी. पीएम मोदी ने यह देखा कि वह खुद से कुछ लेने में समर्थ नहीं हैं. ऐसे में वह खुद सर्विंग एरिया में गए, फिर प्रतिका से पूछा कि आपकी फेवरेट क्या है? फिर खुद अपने हाथों से उन्हें खाना परोसा. सोशल मीडिया पर पीएम की ओर से किए गए इस विनम्रता पूर्ण जेस्चर की जमकर तारीफ की जा रही है.
यहां देखें वीडियो -
📍Video of the Day ❤️
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 6, 2025
Pratika Rawal arrived in a wheelchair due to an injury.
PM Modi noticed she couldn’t take food herself — asked what she liked and personally served her. pic.twitter.com/1MgJYEDpHJ
कैसे चोटिल हुईं प्रतिका
बता दें कि प्रतिका रावल भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के दौरान चोटिल हो गईं थीं. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले से पहले बारिश हुई थी, ऐसे में मैदान गीला था. बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहीं प्रतिका का पैर फिसला और बुरी तरह से मुड़ गया. दर्द इतना ज्यादा था कि प्रतिका से दोबारा खड़ा नहीं हुआ था. तुरंत मैदान पर फिजियो आए और उन्हें बाहर लेकर गए. इस चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थी.
वर्ल्ड कप में बनाए 308 रन
सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाए में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 7 मुकाबलों में 308 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 1 फिफ्टी शामिल थी. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उन्होंने 122 रन की पारी खेली थी. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहीं.
यह भी पढ़ें - WPL 2026 Retention List: महिला प्रीमियर लीग 2026 की रिटेंशन लिस्ट आई सामने, दीप्ति शर्मा को किया गया रिलीज
यह भी पढ़ें - IND vs AUS: सूर्या का कैच लेने के बाद टिम डेविड ने क्यों की अजीबोगरीब सेलिब्रेशन? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
यह भी पढ़ें - South Africa Women: हार के बावजूद, साउथ अफ्रीकी टीम का चैंपियंस की तरह स्वागत, वीडियो आया सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us