IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 6 ओवर में भारत ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, दिया इतने रनों का लक्ष्य

IND vs PAK: भारत के साथ खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. आइए जानते हैं 6 ओवर में टीम इंडिया ने कितने रन बनाए?

IND vs PAK: भारत के साथ खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. आइए जानते हैं 6 ओवर में टीम इंडिया ने कितने रन बनाए?

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs PAK team india set

IND vs PAK team india set

IND vs PAK: हांगकांग सिक्सेस 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. मिशन रोड ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीकर पाकिस्तान ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. जहां, दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी.

Advertisment

भारत ने दिया 87 रनों का लक्ष्य

टूर्नामेंट कोई भी हो, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आती हैं, तो सभी की नजरें इसी पर टिकी होती हैं. हांगकांग सिक्सेस में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिनेश कार्तिक की टीम ने 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए.

इस दौरान रॉबिन उथप्पा 11 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. भरत चिपली 13 गेंद पर 24, स्टुअर्ट बिन्नी 2 गेंद पर 4 और अभिमन्यू मिथुन 5 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. आखिर में कप्तान दिनेश कार्तिक 6 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. नतीजन, भारत ने 6 ओवर में 86 रन बनाए और पाकिस्तान को 87 रनों का लक्ष्य दिया.

6 ओवर का होती है हांगकांग सिक्सेस की एक पारी

हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के नियम दूसरे क्रिकेट टूर्नामेंट से काफी अलग हैं. इस टूर्नामेंट में केवल 6-6 ओवरों का मैच होता है. सिर्फ सेमीफाइनल और फाइनल में एक ओवर 8 गेंदों का होता है. 

यहां नो बॉल होने पर कोई फ्री-हिट नहीं दी जाती है. अगर बल्लेबाज फिफ्टी बना लेता है तो वह रिटायर्ड हर्ट हो जाता है. इतना ही नहीं इसमें प्लेइंग-11 नहीं बल्कि प्लेइंग-6 होती है. यानि एक टीम से सिर्फ 6 खिलाड़ी ही मैदान पर उतरते हैं. ऐसे में इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक विस्फोटक पारियां देखने को मिलती हैं.

ये भी पढ़ें: भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, तो बराबरी करने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कब और कहां खेला जाएगा पांचवां टी20

भारतीय टीम: भरत चिपली, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम

पाकिस्तान टीम: अब्दुल समद, ख्वाजा नफ़ाय (विकेटकीपर), साद मसूद, अब्बास अफरीदी (कप्तान), माज़ सदाकत, मुहम्मद शहजाद, शाहिद अजीज

ये भी पढ़ें:SA vs AFG: ये किस टूर्नामेंट में हो रही साउथ अफ्रीका की पिटाई, अफगानिस्तान ने सिर्फ 6 ओवर में बना दिए 148 रन

IND vs PAK
Advertisment