हरभजन-गांगुली या कोई और... कौन बनने वाला है BCCI का नया अध्यक्ष, 28 सितंबर को होगा फैसला

28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल तो है ही, साथ ही यह दिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई के लिए भी बेहद जरूरी होने वाला है. क्योंकि इसी दिन बोर्ड की ऐन्यूअल जनरल मीटिंग होने वाली है

28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल तो है ही, साथ ही यह दिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई के लिए भी बेहद जरूरी होने वाला है. क्योंकि इसी दिन बोर्ड की ऐन्यूअल जनरल मीटिंग होने वाली है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
BCCI AGM Meeting 2025

BCCI AGM Meeting 2025 Photograph: (Source - Google)

28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल तो है ही, साथ ही यह दिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानिबीसीसीआई के लिए भी बेहद जरूरी होने वाला है. क्योंकि इसी दिन बोर्ड की ऐन्यूअल जनरल मीटिंग होने वाली है. उससे पहले 20 सितंबर को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर एक बैठक होने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि इसमें बीसीसीआई (BCCI) के अगले अध्यक्ष के नाम पर चर्चा हो सकती है. हालांकि अंतिम फैसला एजीएम में ही होगा साथ ही नए चयनकर्ता भी तय किए जा सकते हैं. 

Advertisment

ये 4 दिग्गज हैं दावेदार 

बीसीसीआई के संविधान के अनुसार अध्यक्ष की अधिकतम आयु 70 साल ही हो सकती है. लिहाजा मौजूदा अध्यक्ष रोजरबिन्नी का कार्यकाल उनके 70 साल की आयु पूरी होने के साथ ही खत्म होने वाला है. साल 2022 में पूर्व तेज गेंदबाज ने यह जिम्मेदारी संभाली थी, अब ऐन्यूअल मीटिंग में नए अध्यक्ष का चुना जाएगा. इसके लिए सौरवगांगुली (Sourav Ganguly), हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), कर्नाटक के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर रघुराम भट्ट और किरन मोरे का नाम सामने आया है. अब तीनों में से ही कोई एक ये जिम्मेदारी लेगा या कोई और नाम सामने आएगा इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. 

सौरवगांगुली का नाम आगे?

अबतक जो 3 नाम सामने आए हैं उसमें से सौरवगांगुली का नाम सबसे आगे नजर आता है. क्योंकि साल 2019 से लेकर 2022 तक उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि उनका कार्यकाल विवादों से भरा हुआ था. विराट कोहली की कप्तानी का विवाद भी गांगुली के कार्यकाल के दौरान हुआ था. फिलहाल भारत के पूर्व कप्तान दिल्ली कैपिटल्सफ्रेंचाईजी के साथ जुड़े हुए हैं. हाल ही में उन्हें दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के आगामी सीजन के ऑक्शन के दौरान देखा गया था. 

चुने जाएंगे 7 नए चयनकर्ता 

अध्यक्ष के साथ ही एजीएम मीटिंग में भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से 7 नए चयनकर्ता भी चुने जाएंगे. इसकी अध्यक्षता सीनियर पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ही करेंगे. इस प्रक्रिया से पुरुष चयन समिति में 2, महिला समिति में 4 और जूनियर समिति में 1 नया चयनकर्ता शामिल किया जाएगा. इन सभी का कार्यकाल 28 सितंबर को होने वाली मीटिंग के बाद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - 13 चौके-5 छक्के, देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक, खेली मैराथन पारी

यह भी पढ़ें - 10 मैचों में खत्म हुआ करियर, फिर भी 70 करोड़ का मालिक है ये भारतीय क्रिकेटर

यह भी पढ़ें - IND vs OMAN: भारत आज एशिया कप में खेलेगा अपना आखिरी लीग मैच, यहां FREE में देख सकते हैं LIVE

harbhajan singh bcci Sourav Ganguly
Advertisment