/newsnation/media/media_files/2025/09/19/akash-chopra-48th-birthday-2025-09-19-16-24-46.png)
Akash Chopra - 48th Birthday Photograph: (Source - Google)
Akash Chopra Birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा समय में कॉमेंट्री में जलवा बिखेरने वाले आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) आज यानि 19 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. उत्तरपदेश के आगरा शहर में आकाश का जन्म हुआ था. घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में चयन हुआ था जहां चोपड़ा उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन फिर किस्मत चमकी और बतौर कॉमेंटेटर उन्होंने ब्रॉडकास्टिंग की दुनिया में नाम और पैसा दोनों कमाया है. मौजूदा समय में वह 70 करोड़ से भी ज्यादा के मालिक हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप
साल 2003 में न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे पर आकाश चोपड़ा को टीम इंडिया (Team India) में पदार्पण करने का मौका मिला था. इस मैच में उन्होंने 116 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद से उनका करियर ढलान की ओर जाता गया. अपने पूरे करियर में उन्होंने सिर्फ 10 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 437 रन निकले. इस दौरान आकाश ने 2 फिफ्टी जड़ी थी और उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 60 रन का रहा.
घरेलू क्रिकेट में दिखाया था दम
इंटरनेशनल में भले ही आकाश चोपड़ाफ्लॉप रहे लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है. फर्स्ट क्लास की 162 मुकाबलों की 266 पारियों में चोपड़ा ने 10,839 रन बनाए. उनके इस करियर में 29 शतक और 53 अर्धशतक बनाए थे। आईपीएल में भी आकाश चोपड़ा ने शिरकत की थी. कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने उनके ऊपर दांव खेला, लीग में 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 53 रन बनाए पहले सीजन के बाद उन्हें दोबारा मौका भी नहीं मिल सका.
70 करोड़ के मालिक हैं आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के करियर में सबसे बड़ा टर्निंगपॉइंट साल 2013 में आया जब सटारस्पोर्ट्स के कॉमेंट्रीपैनल में उन्हें जगह मिली. तब से लेकर अबतक उन्होंने कॉमेंट्री की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकाश की कुल संपत्ति 70 करोड़ रुपये के आसपास है हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. बीसीसीआई की ओर से उन्हें हर महीने 60 हजार रुपये पेंशन भी दी जाती है.
यह भी पढ़ें - एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत
यह भी पढ़ें - IND vs OMAN: भारत आज एशिया कप में खेलेगा अपना आखिरी लीग मैच, यहां FREE में देख सकते हैं LIVE
यह भी पढ़ें - 13 चौके-5 छक्के, देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शतक, खेली मैराथन पारी