/newsnation/media/media_files/2025/09/19/ind-vs-oman-live-streaming-details-india-vs-oman-when-where-and-how-to-watch-asia-cup-2025-2025-09-19-15-39-10.jpg)
IND vs oman live streaming details india vs oman when where and how to watch ASIA CUP 2025 Photograph: (social media)
IND vs OMAN: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना आखिरी लीग मैच ओमान के साथ खेलेगी. ये मुकाबला 19 सितंबर को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा. तो आइए इससे पहले आपको बताते हैं कि ओमान के साथ हुए मैचों में आंकड़े क्या कहते हैं और आप इस मैच को लाइव कब कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं मैच?
एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला जाएगा. ये मैच आप का लाइव लुत्फ आप सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर उठा सकते हैं. इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर सोनी लिव पर देख सकते हैं. वहीं, डीडी स्पोर्ट्स पर आप भारत बनाम ओमान मैच को फ्री में लाइव देख सकते हैं.
Time for #TeamIndia to finish the group stage on a high 💪
— Sony LIV (@SonyLIV) September 19, 2025
Will they continue their rampant run against Oman? 🤔
Watch #DPWORLDASIACUP2025 - LIVE on #SonyLIV & #SonySportsNetwork TV Channels 📺#AsiaCup#INDvOMApic.twitter.com/KZCiDjhmQG
पहली बार होगा ओमान का भारत से सामना
टी-20 इंटरनेशनल में अब तक ओमान का सामना कभी भी भारतीय टीम के साथ नहीं हुआ है. यानि पहला मौका होगा, जब उनके बीच टी-20 मैच खेला जाएगा. वहीं, जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया सुपर-4 में पहुंच चुकी है और हांगकांग की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में इस मैच का असर अंक तालिका पर नहीं पड़ने वाला है. मगर, यहां से ओमान की टीम जीत दर्ज करके सम्मान के साथ इवेंट से विदाई लेना चाहेगी.
ऐसी हैं दोनों टीमें
भारतीय टीम: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा
ओमान टीम: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन शाह, शाह फैसल, जितेन रामानंदी, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, करण सोनावले, आशीष ओडेदरा, मोहम्मद इमरान, जिक्रिया इस्लाम, नदीम खान, सुफियान यूसुफ
ये भी पढ़ें: एशिया कप में छाया मातम, बेटे को एक ओवर में पड़े 5 छक्के, उधर दुनिथ वेल्लालागे के पिता की हार्ट अटैक से मौत
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 को लेकर सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, बताया इन 2 टीमों में होगा फाइनल