अपने कमरे में एशिया कप की ट्रॉफी ले गए मोहसिन नकवी, BCCI ने लगाया आरोप, ICC से करेंगे शिकायत

प्रेज़न्टैशन सेरेमनी में ड्रामा देखने को मिला. मोहसिन नकवी विजताओं को ट्रॉफी देने के लिए मंच पर चढ़ गए लेकिन टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया

प्रेज़न्टैशन सेरेमनी में ड्रामा देखने को मिला. मोहसिन नकवी विजताओं को ट्रॉफी देने के लिए मंच पर चढ़ गए लेकिन टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया

author-image
Mohit Kumar
New Update
अपने कमरे में एशिया कप की ट्रॉफी ले गए मोहसिन नकवी, BCCI ने लगाया आरोप

अपने कमरे में एशिया कप की ट्रॉफी ले गए मोहसिन नकवी, BCCI ने लगाया आरोप Photograph: (Source - Google/Internet)

IND vs PAK Asia Cup 2025: क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई टीम चैंपियन बनी हो और उसे ट्रॉफी नहीं दी जाए. 28 सितंबर की रात को एशिया कप 2025 के फाइनल के बाद कुछ यही हुआ. फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाई. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया. जिसके बाद वह जिद्द पर अड़ गए और ट्रॉफी दिए बिना ही वापस चले गए. अब बीसीसीआई की ओर से बड़ा एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है. 

Advertisment

पोस्ट मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान ड्रामा 

भारतीय टीम के चैंपियन बनने के बाद प्रेज़न्टैशन सेरेमनी में ड्रामा देखने को मिला. मोहसिन नकवी विजताओं को ट्रॉफी देने के लिए मंच पर चढ़ गए लेकिन टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ मना कर दिया. इस मामले में अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की ओर से बयान दिया गया है. जिसमें उन्होंने बताया कि आखिर क्यों भारतीय टीम ने ट्रॉफी स्वीकार नहीं की. उन्होंने कहा, 

"भारत एक देश के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है, अगर उस देश का कोई नेता ट्रॉफी सौंपेगा तो वो हमें मंजूर नहीं है. यही कारण है कि हमने ट्रॉफी लेने से मना कर दिया, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह व्यक्ति हमारी ट्रॉफी और खिलाड़ियों को दिए जाने वाले पदक अपने होटल के कमरे में ले जाएगा".

आईसीसी से करेंगे शिकायत 

देवजीत सैकिया ने अपनी बात को आग बढ़ाते हुए यह भी कह दिया कि उन्हें उम्मीद है कि ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत भेज दी जाएगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो वह आईसीसी से इसकी शिकायत करेंगे. बीसीसीआई सचिव ने कहा, 

"उम्मीद है कि उनकी सद्बुद्धि काम करेगी और वह जल्द से जल्द ट्रॉफी भारत भेजेंगे. इससे नैतिकता की झलक देखने को मिलेगी, नवंबर में दुबई में ही आईसीसी सम्मेलन है वहां हम एसीसी की अध्यक्ष की इस हरकत का विरोध जताने जाएंगे."

पीएम मोदी ने भी साधा निशाना 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फाइनल में पाकिस्तान को मात देने पर टीम इंडिया को बधाई दी है. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए ट्वीट किया और सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि "मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर जारी है. इस बार भी नतीजा वही है भारत की जीत, सभी भारतीय क्रिकेटरों को बधाई".

यह भी पढ़ें - ये हैं एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 2 भारतीय नाम शामिल

यह भी पढ़ें - "मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर", पीएम मोदी ने भारत के एशिया कप जीतने पर दी बधाई, पाकिस्तान पर साधा निशाना

यह भी पढ़ें - IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता एशिया कप का खिताब, Final में तिलक वर्मा-शिवम दुबे और कुलदीप यादव का धमाल

Cricket News Hindi Sports News Hindi PM modi asia cup ind vs pak IND vs PAK Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 UAE
Advertisment