/newsnation/media/media_files/2025/09/29/ind-vs-pak-asia-cup-2025-final-2025-09-29-00-01-22.jpg)
IND vs PAK Asia Cup 2025 Final Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब को अपने नाम कर लिया है. भारत ने 9वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा जमाया. पाकिस्तान के दिए 147 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा (Tikar Verma) ने नाबाद 69 रनों की मैच वीनिंग पारी खेली. संजू सैमसन के बाद शिवम दुबे ने उनका बखूबी साथ दिया.
तिलक वर्मा और संजू सैमसन के बीच हुई 57 रनों की साझेदारी
पाकिस्तान के दिए 147 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही थी. 20 रन के स्कोर पर भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे. अभिषेक शर्मा (5), कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (12) रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा और संजू सैमसम के बीच 50 गेंद पर 57 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद संजू सैमसन को अबरार अहमद ने आउट किया. संजू 21 गेंद पर 24 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और एक छक्के लगाए.
तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने की 60 रनों की पार्टनरशिप
इसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पांचवे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचाया, लेकिन फिर फरीम अशरफ ने दुबे को आउट किया और मैच को थोड़ा और रोमांचक बनाया. शिवम दुबे 22 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली.
तिलक वर्मा ने खेली मैच वीनिंग पारी
तिलक वर्मा () नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और मैच जिताकर लौटे. पाकिस्तान के खिलाफ इस फाइनल मैच में तिलक वर्मा ने जो पारी खेली और फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे. उन्होंने अपनी लाइफ की सबसे शानदार पारी खेली. तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए.
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रनों पर ही सिमट गई. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए. जबकि फखर जमान ने 46 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए. जबकि वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Final में टॉस पर खड़ा हो गया नया विवाद, सूर्या ने वकार यूनिस और रवि शास्त्री ने सलमान आगा से नहीं की बात
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को OUT कर किया ऐसा सेलिब्रेशन, जमकर हो रहा है वायरल