/newsnation/media/media_files/2025/07/16/sl-vs-ban-t20-series-2025-07-16-23-16-52.jpg)
SL vs BAN T20 Series Photograph: (Social Media)
Sri Lanka vs Bangladesh T20 Series: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया है. पहली बार बांग्लादेश ने टी20 सीरीज में श्रीलंका को हराया है. तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 132 रन ही बनाया. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 8 विकेट से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
पहली बार श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने जीता टी20 सीरीज
बांग्लादेश ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल सीरीज में श्रीलंका को हराया है. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश ने ये कीर्तिमान रचा है. तीसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 132 रन ही बना सकी. श्रीलंका के पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. आखिरी में दासुन शनाका 35 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि कमिंदु मेंडिस ने 21 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा श्रीलंका के किसी बल्लेबाज के बल्ले से रन नहीं निकला.
तंजीद हसन ने बांग्लादेश के लिए खेली वीनिंग पारी
वहीं 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत शानदार रही. ओपनर परवेज हसनएमन जीरो पर आउट हुए, जिसके बाद लगा कि बांग्लादेश के लिए ये मैच फंस सकता है, लेकिन तंजीदहसन ने तूफानी पारी खेली और श्रीलंकाई टीम को बैकफूट पर धकेल दिया.
तंजीदहसन ने 47 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 1 चौका औक 6 छक्के लगाए. वहीं कप्तान लिट्टन दास 26 गेंद में 32 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. इसके अलावा तौहीद ह्रदोय भी 27 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का लगाया.
🇧🇩 History ! First-ever series win in Sri Lanka!
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) July 16, 2025
The Bangladesh Team has secured their first-ever T20I series win on Sri Lankan soil, marking a proud milestone for the team and their fans. A moment to remember for Bangladesh cricket! ✨
Courtesy: SLC#BCB | #T20I#BANvsSRLpic.twitter.com/35EF04CzyX
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: भारत के लिए बहुत ही अनलकी रहा है मैनचेस्टर का मैदान, क्या इस बार Team India को नसीब होगी पहली जीत?
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ये 3 भारतीय खिलाड़ी जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड, लिस्ट में बुमराह का नाम नहीं शामिल
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में और भी खतरनाक हो होगी इंग्लैंड की प्लेइंग XI, 2 खूंखार प्लेयर्स की हुई वापसी