IND vs ENG: ये 3 भारतीय खिलाड़ी जीत सकते हैं 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड, लिस्ट में बुमराह का नाम नहीं शामिल

IND vs ENG: इस आर्टिकल में आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो जारी टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के दावेदार हैं.

IND vs ENG: इस आर्टिकल में आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो जारी टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने के दावेदार हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
these 3 indian cricketers can win player of the series award

these 3 indian cricketers can win player of the series award Photograph: (social media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है. मगर, इस बात में कोई शक नहीं है कि अब तक खेले गए तीनों ही मैचों में भारत की ओर से शानदार खेल खेला गया है, फिर चाहें आप बल्लेबाजी की बात करें या फिर गेंदबाजी की. ऐसे में आइए आपको उन 3 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जो इस टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत सकते हैं.

Advertisment

1- शुभमन गिल

शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब त क खेले गए 3 मैचों की 6 पारियों में 101.17 के औसत से 607 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 71.83 रही. शुभमन ने जारी टेस्ट सीरीज में 66 चौके और 12 छक्के जड़े हैं. वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. गौर करने वाली बात ये है कि पहले नंबर और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच रनों का अंतर काफी ज्यादा है, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं.

2- ऋषभ पंत

इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज का नाम है ऋषभ पंत. उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में अब तक 70.83 के औसत से 425 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.41 रहा है. पंत ने 46 चौके और 15 छक्के लगाए हैं. 

3- मोहम्मद सिराज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले बॉलर हैं. इस पेसर ने 3 मैच की 6 पारियों में 32 के औसत से 13 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 फाइफर लिया है. यदि वह इसी तरह आगे भी विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करते हैं, तो वह प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत सकते हैं.

बता दें, इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं किया है, क्योंकि अभी तक बुमराह ने 12 विकेट लिए हैं, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि वह बचे हुए 2 टेस्ट में से संभव है कि एक ही मैच खेलेंगे. ऐसे में सिराज के पास अधिक विकेट लेने का मौका होगा.

ये भी पढ़ें: BCCI से ज्यादा सैलरी देता है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, इंग्लिश खिलाड़ियों की सालाना सैलरी होती है इतने करोड़

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: मैनचेस्टर का KING है इंग्लैंड का ये बल्लेबाज, आंकड़े देख भारतीय खेमे की बढ़ेगी टेंशन

Rishabh Pant sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england Shubman Gill Mohammed Siraj भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment