/newsnation/media/media_files/2025/10/02/pak-w-vs-ban-w-2025-10-02-20-13-09.jpg)
PAK W vs BAN W Photograph: (Social Media)
PAK W vs BAN W: बांग्लादेश ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान को विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान महिला टीम ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश के लिए रुब्या हैदर ने 54 रनों की पारी खेली.
130 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने 7 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. फरगना होक 17 गेंद पर 2 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद शर्मिन अख्तर भी 10 रन बनाकर आउट हो गईं. फिर रुब्या हैदर और निगर सुल्ताना ने अच्छी साझेदारी की और टीम को जीत के करीब ले गईं. फिर निगर सुल्ताना 44 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौंटी.
रुब्या हैदर ने खेली मैच विनिंग पारी
वहीं रुब्या हैदर आखिरी तक टिकी रहीं और टीम को जीत दिलाईं. रुब्या हैदर ने 77 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए. वहीं सोभना मोस्टरी ने 19 गेंदों पर नाबाद 24 रनों का योगदान दिया.
ऐसी रही पाकिस्तान की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी की महिला टीम 50 ओवर भी नहीं खेल पाईं. पाकिस्तान की टीम 38.3 ओवर में सिर्फ 129 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा 39 गेंद पर 23 रन बनाईं. जबकि कप्तान फातिमा सना ने 33 गेंद पर 22 रन बनाईं. वहीं डायना बेग ने 22 गेंदों का 16 रनों का योगदान दिया.
बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश महिला टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बांग्लादेशी कोई गेंदबाज बिना विकेट के नहीं रहीं. शोर्ना अक्तर ने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. मरूफा अक्तर और नाहिदा अक्तर ने 2-2 विकेट झटके. वहीं निषिता अक्तर निशि, फातिमा खातून और राबेया खान को 1-1 सफलता मिली. इन गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी की टीम 129 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए इस देश ने किया क्वालीफाई, कुछ ही महीने बाद भारत में खेला जाएगा टूर्नामेंट
यह भी पढ़ें: "15 बार जीरो बनाएगा फिर भी बाहर नहीं होगा", अभिषेक शर्मा को किसने दी टीम इंडिया में खुली छूट, हो गया खुलासा
यह भी पढ़ें: IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मिचेल स्टॉर्क को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर-1 बॉलर