BAN vs NZ: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 6वां मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 236 रन ही बना बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. विलियम ओ'रूर्के ने 2 विकेट झटके. जबकि मैट हेनरी और काइल जैमीसन को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के दोनों ओपनर तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने अच्छी शुरुआत की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद तंजीद हसन 24 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गए. मेहदी हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाह क्रमश: 13, 7, 2, 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
नजमुल हुसैन शान्तो ने लगाया अर्धशतक
इसके बाद 163 के स्कोर पर बांग्लादेश ने कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो के रूप में अपना छठां विकेट गंवाया. नजमुल हुसैन शान्तो 110 गेंदों पर 9 चौके की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए. रिशाद हुसैन ने 26 गेंद पर 25 रन का योगदान दिया. इसके बाद जेकर अली 45 रन की पारी खेल रनआउट हो गए. तस्कीन अहमद 10 रन बनाकर चलते बने. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 236 रन ही बना सकी.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रूर्के.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड है इतना खराब, देखकर बढ़ सकती है भारतीय फैंस की टेंशन
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'मैंने वो पारी देखी थी, तुम्हें अभी बहुत आगे जाना है,' वसीम अकरम ने युवा भारतीय खिलाड़ी की दिल खोलकर की तारीफ
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारतीय ड्रेसिंग रूम में अचानक पहुंचे शिखर धवन, इस ऑलराउंडर को सौंपा 'बेस्ट फील्डर' मेडल