IND vs NZ ICC Head to Head Records: भारत और न्यूजीलैंड की लीग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आपना आखिरी लीग मैच 2 मार्च को खेलेंगी. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल की राह आसान कर लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बांग्लादेश को हराया फिर पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दिया, लेकिन टीम इंडिया की असली परीक्षा न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी, क्योंकि ICC टूर्नामेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है. चलिए बताते हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक भारत और न्यूजीलैंड की 10 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 4 मैचों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है. जबकि न्यूजीलैंड ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का कुल 3 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान टीम इंडिया एक भी बार न्यूजीलैंड को हराने में कामयाब नहीं हुई है और तीनों मैचों में हार का सामना किया है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप में भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड
ICC WTC में अब तक भारत और न्यूजीलैंड की 5 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें से भारत को सिर्फ एक मैचों में जीत मिली है. जबकि 3 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 2 मैच ड्रॉ रहा है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सिर्फ एक बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया है. यह मुकाबला साल 2000 में खेला गया था. तब न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. अब लगभग 25 साल बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगी. देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन बाजी मारता है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में शानदार है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जड़ चुके हैं इतने छक्के
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: भारतीय ड्रेसिंग रूम में अचानक पहुंचे शिखर धवन, इस ऑलराउंडर को सौंपा 'बेस्ट फील्डर' मेडल
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की खास रणनीति, दिग्गज क्रिकेटर को सौंपी अहम जिम्मेदारी