BAN VS HKG: बांग्लादेश ने जीता टॉस, हांगकांग पहले करेगी बल्लेबाजी, देखें दोनों की प्लेइंग 11

BAN VS HKG: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के तीसरे मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर हांगकांग को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

BAN VS HKG: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के तीसरे मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर हांगकांग को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
BAN vs HKG Live

BAN vs HKG Live Photograph: (Social Media)

BAN VS HKG Live: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का तीसरा मैच बांग्लादेश और हांगकांग के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब हांगकांग की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. 

Advertisment

Asia Cup 2025 के पहले मैच में हांगकांग की टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 94 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में हांगकांग की टीम इस मैच में वापसी करना चाहेगी. वहीं बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रही है. ऐसे में बांग्लादेश जीत के साथ एशिया कप 2025 का आगाज करना चाहेगी.

टॉस के दौरान क्या बोले दोनों टीमों के कप्तान

बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस के दौरान कहा कि उनका यह पहला मैच है. ऐसे में वो पहले गेंदबाजी कर परिस्थियां देखना चाहते हैं कि कैसी है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 3 सीरीज से वो अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन यह एक नई टूर्नामेंट है और उन्हें अच्छा करना होगा. 

हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा ने कहा कि पिछले दिन बल्लेबाजों से कुछ गलतियां हुई और उन्हें उम्मीद है कि वो उन्हें नहीं दोहराएंगे. उनके बल्लेबाज अच्छा स्कोर बना सकते हैं. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बांग्लादेश की प्लेइंग: तंज़ीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

हांगकांग की प्लेइंग 11: जीशान अली (विकेटकीपर), अंशी रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, आयुष शुक्ला, अतीक इकबाल, एहसान खान

बांग्लादेश और हांगकांग का हेड टू हेड रिकॉर्ड

बांग्लादेश और हांगकांग की टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले गए हैं. वहीं आंकड़े बता रहे हैं कि हांगकांग की टीम बांग्लादेश पर भारी पड़ती है. दरअसल बांग्लादेश और हांगकांग के बीच अब तक सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है. इस मैच में हांगकांग की टीम ने बाजी मारी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में कौन बाजी मारता है.

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: क्या भारत-पाकिस्तान का मैच होगा रद्द? जानें सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा

यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के कप्तान अलमान आगा नहीं हैं पूरी तरह फिट? भारत के खिलाफ मैच से पहले टेंशन में टीम

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: 'हम सभी उत्साहित हैं', पाकिस्तान के साथ मैच को लेकर भारतीय कप्तान ने दिया ये बयान

Bangladesh vs Hong Kong BAN vs HKG Live BAN vs HKG Asia Cup 2025 cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment