/newsnation/media/media_files/2025/09/15/ban-vs-afg-t20-head-to-head-record-2025-09-15-20-43-09.jpg)
BAN vs AFG T20 Head to Head Record Photograph: (Social Media)
BAN vs AFG: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 9वां मैच 16 सितंबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. बांग्लादेश को पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अफगानिस्तान की टीम पहला मैच जीतकर आ रही है, तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है.
Asia Cup 2025 के सुपर-4 में पहुंचना चाहेगी अफगानिस्तान
एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रनों से हराया था. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी ने भी शानदार प्रदर्शन किया था. अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने हांगकांग के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया था. अब अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी.
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
आपको जानकर हैरानी होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान का पलड़ा काफी भारी है. दोनों के बीच अब तक 12 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से बांग्लादेश ने सिर्फ 5 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि अफगानिस्तान की टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल किया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम इस बार भी बांग्लादेश पर भारी पड़ सकती है.
एशिया कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड:
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद ह्र्दय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, नुरूल हसन, मेहदी हसन, रिषाद हुसैन, नासुम अहमद, मुस्ताफिजूर रहमान, तंजीम हसन, तसकीन अहमद, शरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन.
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड:
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, फजलहक फारूक.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: हार के बाद पाकिस्तान को नहीं हो रही शर्मिंगदी बर्दाश्त, PCB ने अपने ही अधिकारी पर लिया कड़ा एक्शन
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के बाद सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल ने शेयर किया पोस्ट, जो लिखा वो जीत लेगा दिल
यह भी पढ़ें: मोहम्मद वसीम ने क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों से दर्ज किया नाम, सबसे तेज पूरे किए 3000 T20I रन