New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/07/aus-vs-ind-13.jpg)
भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज ( Photo Credit : आईएएनएस )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज ( Photo Credit : आईएएनएस )
India vs Australia series schedule : टीम इंडिया को इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इसमें T20 (T20 Series) मैच और टेस्ट सीरीज (Test Series) होगी. दुनिया की दो दिग्गज क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए दुनियाभर के दिग्गज आंख लगाए हुए हैं. अभी तो टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL 2020) में खेलना है, इसके बाद टीम के खिलाड़ी यूएई से सीधे आस्ट्रेलिया जाएंगे, ऐसा माना जा रहा है. वहीं आईपीएल में खेलने के लिए आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इंग्लैंड से सीधे यूएई जाएंगे, वहां से आईपीएल खेलकर अपने देश पहुंच जाएंगे. इस बीच क्रिकेट आस्ट्रेलिया भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज के लिए काम करने में जुट गया है. कोरोना वायरस के कारण रुके क्रिकेट के बाद टीम इंडिया आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए उतरेगी.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 सुपरहिट मुकाबला : चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, जानिए कौन कितने पानी में
इस बीच पता चला है कि भारतीय क्रिकेट टीम का इस साल के आखिर में आस्ट्रेलिया दौरा पर्थ के बजाय एडिलेड या ब्रिस्बेन से शुरू हो सकता है. पश्चिम आस्ट्रेलिया की प्रांतीय सरकार ने साफ किया है कि उनके राज्य में क्वारंटनी के नियमों में किसी तरह की भी ढील नहीं दी जाएगी. ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार एडिलेड ओवल भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है. इनमें दिन रात टेस्ट मैच भी शामिल है. इसके अलावा अगर विक्टोरिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन नहीं कर पाता है तो इसकी मेजबानी भी एडिलेड को सौंपी जा सकती है.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आंद्रे रसेल KKR के लिए नंबर तीन पर आए तो लगा सकते हैं दोहरा शतक
भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी यूएई में आईपीएल में भाग लेने के बाद सीधे आस्ट्रेलिया पहुंचेंगे. यूएई में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम आस्ट्रेलिया प्रांतीय सरकार के प्रधानमंत्री मार्क मैकगोवान ने कहा है कि हमें यह स्वीकार नहीं है कि टीम विदेश के ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्र से आकर क्वारंटीन में गए बिना सामान्य अभ्यास गतिविधयों में हिस्सा ले और फिर मैच खेलने के लिये अन्य राज्यों में जाए.
यह भी पढ़ें ः ENGvAUS : इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया, नंबर वन टीम
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की शुरुआती योजना के अनुसार इंग्लैंड के दौरे पर गई आस्ट्रेलियाई टीम और भारतीय टीम को पहले पर्थ में प्रवेश करना था. सीरीज से पहले दोनों टीमों को क्वारंटीन के नियमों में ढिलायी के बीच पर्थ में अभ्यास करना था. लेकिन पश्चिम आस्ट्रेलिया राज्य सरकार की विदेश से यात्रा करने वालों के लिये होटल में क्वारंटीन पर रहने के कड़े नियमों के कारण सीए की योजना खटायी में पड़ गई. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीए से क्वारंटीन के दौरान जैव सुरक्षित वातावरण में अभ्यास की अनुमति देने का आग्रह किया है जो पर्थ में संभव नहीं है. भारत का आस्ट्रेलिया दौरा सीमित ओवरों की सीरीज T20 मैचों से शुरू हो सकती है जिसके बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीए के प्रवक्ता ने कहा कि हम पश्चिम आस्ट्रेलिया सरकार की क्वारंटीन और सीमा संबंधी व्यवस्था पर कड़े नियमों को स्वीकार करते हैं. आस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ब्रिटेन से लौटने के बाद पर्थ में क्वारंटनी पर नहीं रहेगी.
Source : Bhasha