Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अगर किसी टीम की मुसीबत सबसे ज्यादा बढ़ी हुई है तो वो ऑस्ट्रेलिया है. एक-दो नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से अलग हो चुके हैं. अनुमान लगाया जा रहा है इन खिलाड़ियों के बाहर होने का प्रभाव ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी कैंपेन पर पड़ेगा और इसका संकेत श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान दिख भी गया.
वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया हुई शर्मसार
ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. हार के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी बेहद शर्मनाक रहा है और ऐसा लग ही नहीं रहा कि ये टीम मौजूदा वनडे विश्व चैंपियन है. श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 215 रन बनाने थे वो 165 पर सिमट गई. वहीं दूसरा वनडे जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 282 रन बनाने थे लेकिन टीम सिर्फ 107 रन पर सिमट गई. ये प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए आने वाली मुश्किलों का संकेत है.
ऑस्ट्रेलिया ये खिलाड़ी हुए हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया का चैंपियंस ट्रॉफी स्कवॉड जब शुरुआत में घोषित हुआ था तो टीम काफी मजबूत लग रही थी लेकिन धीरे धीरे 5 बड़े खिलाड़ी स्कवॉड से बाहर हो गए जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद कमजोर नजर आने लगी है और उसका असर भी उनके प्रदर्शन पर दिखने लगा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ऑलराउंडर मिशेल मार्श इंजरी की वजह से इस इवेंट से बाहर रहे. मिशेल स्टार्क ने निजी कारण से इस इवेंट से हटने का फैसला लिया जबकि ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस वनडे से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. ऐसे में इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने टीम को बेहद कमजोर कर दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया 2006 और 2009 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी लेकिन 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी इस टीम के लिए बेहद निराशाजनक रही थी. ऑस्ट्रेलिया दोनों एडिशन में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी. आगामी सीजन में स्टीव स्मिथ के सामने कमजोर टीम के साथ अच्छे प्रदर्शन की चुनौती है.
ये भी पढ़ें- Fastest 6000 Runs In Odi: बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, हाशिम आमला की बराबरी
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Records: चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? आंकड़े देख सब समझ जाएंगे आप
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस सहित ये 12 क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर