/newsnation/media/media_files/2025/02/14/x9ZpqZwQ10vyciYCsuos.jpg)
Photograph: (Social Media)
Fastest 6000 Runs In Odi: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल मैच में बाबर आजम ने एक बड़ा रिकॅार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. मैच में बाबर ने जैसे ही 10 रन पूरे किए, उन्होंने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज बल्लेबाज बन गए. उन्होने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला की बराबरी कर ली है.
बाबर ने कितने मैच मे किया यह कारनामा
बाबर आजम ने यह कारनामा सिर्फ 126 मैचों और 123 पारियों में कर दिया. इससे पहले विराट कोहली को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए 144 मैच और 136 पारियां लगी थीं. बाबर आजम ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जिन्होंने भी 6000 रन पूरा करने के लिए 123 पारियां खेली थीं. अब बाबर ने हाशिम अमला की बराबरी कर ली है और संयुक्त रूप से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
बाबर आजम का कैसा रहा है वनडे करिअर
बाबर का वनडे करियर 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू के साथ शुरू हुआ था. शुरुआत से ही उन्होंने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीता और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बन गए. अब तक बाबर ने वनडे क्रिकेट में अब तक 126 मैच खेले है जिसमे उन्होने 123 पारियों में 6019 रन बनाए हैं. बाबर ने 19 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए हैं.उनका हाई स्कोर 158 रन रहा है.
बाबर के लिए यह रिकॉर्ड बड़ी उपलब्धि है और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए यह गर्व की बात है. अब उनकी नजरें चैंपियंस ट्रॉफी पर होंगी जो 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच होगा.
ये भी पढ़ें:Virat Kohli Records: चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड? आंकड़े देख सब समझ जाएंगे आप
ये भी पढ़ें:Champions Trophy 2025: जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस सहित ये 12 क्रिकेटर चैंपियंस ट्रॉफी से हो चुके हैं बाहर