AUS vs SA: टी20 सीरीज समाप्त, अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका खेलेंगे वनडे सीरीज, ये रहा पूरा शेड्यूल

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने उतरेगी. श्रृंखला का पहला मुकाबला मंगलवार, 19 अगस्त को खेला जाएगा.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने उतरेगी. श्रृंखला का पहला मुकाबला मंगलवार, 19 अगस्त को खेला जाएगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australia and South Africa will now clash in the odi series set to begin on 19th august

AUS vs SA: टी20 सीरीज समाप्त, अब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका खेलेंगे वनडे सीरीज, ये रहा पूरा शेड्यूल Photograph: (X)

AUS vs SA: हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज समाप्त हुई. जिसे कंगारुओं ने 2-1 से अपने नाम कर ली. अब साउथ अफ्रीकी टीम के साथ इसका बदला लेने का मौका है. इन दोनों टीमों की अब तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में भिड़ंत होने वाली है.

Advertisment

जिसकी शुरुआत मंगलवार, 19 अगस्त को होगी. जहां दोनों टीमें सीरीज के पहले मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरेगी. इस मैच की मेजबानी केयर्न्स करेगा.

वनडे सीरीज में भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका

19 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होगी. पहला मुकाबला केयर्न्स में आयोजित किया जाएगा. दूसरा वनडे 22 अगस्त को होगा. इस मैच की मेजबानी मकैय करेगा. वहीं श्रृंखला का तीसरा व अंतिम ओडीआई 24 अगस्त को मकैय में ही खेला जाने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी. वहीं तेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव VS सलमान आगा, कैप्टेंसी रिकॉर्ड में किसका पलड़ा है भारी? एशिया कप से पहले जान लीजिए

हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी

एकदिवसीय इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की कुल 110 दफा टक्कर हुई है. हेड टू हेड में साउथ अफ्रीकी टीम आगे है. उन्होंने 55 बार जीत हासिल की हैं. वहीं कंगारुओं के हिस्से में 51 जीत आई हैं. एक मैच टाई रहा. वहीं तीन मुकाबले बिना किसी नतीजे के रहे. आखिरी बार ये दोनों 2023 में पांच वनडे मैचों की सीरीज में भिड़ी थी. तब अफ्रीकी टीम ने आखिरी के तीन मैच जीतकर श्रृंखला पर कब्जा किया था.

दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है

ऑस्ट्रेलिया

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, एडम जैम्पा.

साउथ अफ्रीका

तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: Harry Brook: ये कैसे मुमकिन है? हैरी ब्रूक ने लेटे लेटे लगा दिया चौका, इस अजीबोगरीब शॉट का वीडियो हुआ वायरल

australia vs south africa AUS vs SA australia vs south africa odi series AUS vs SA ODI Series AUS vs SA 1st ODI
Advertisment