AUS vs ENG: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए बेन डकेट की विस्फोटक शतकीय पारी और जो रुट के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 352 रन का लक्ष्य दिया था. इंग्लैंड ने 351 रन बनाए. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर है.
बेन डकेट की ऐतिहासिक पारी
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने ऐतिहासिक पारी खेली. डकेट पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं और अपने पहले ही मैच में उन्होंने 143 गेंद पर 165 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 17 चौके लगाए. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की ये सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. डकेट 7 वें विकेट के रुप में 48 वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए.
जो रुट का बेहतरीन अर्धशतक
बेन डकेट के अलावा जो रुट ने भी बेहतरीन अर्धशतक लगाया. रुट ने 78 गेंद पर 4 चौके लगाते हुए 68 रन की पारी खेली. रुट ने डकेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 158 रन की अहम साझेदारी की.
इंग्लैंड ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर
बेन डकेट की ऐतिहासिक पारी का परिणाम ये हुआ है कि इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. इंग्लैंड 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में एक पारी का सर्वाधिक स्कोर 347 था जो न्यूजीलैंड ने 2004 में यूएसए के खिलाफ बनाया था. इस पारी में नाथन एस्ले ने 145 रन बनाए थे जो डकेट के पहले चैंपियंस ट्रॉफी का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था.
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर नजर डालें तो बेन ड्वारहुइश सबसे सफल गेंदबाज रहे. 10 ओवर में 66 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए. एडम जांपा और मार्नस लाबुशेन को 2-2 विकेट मिले. 1 विकेट ग्लेन मैक्सवेल को मिला.
ये भी पढ़ें- Shoaib Akhtar: दुबई में इस भारतीय युवा क्रिकेटर से मिलकर गदगद हुए शोएब अख्तर, कहा- भविष्य इसका है, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें 23 फरवरी को कैसा रहेगा दुबई के मौसम का मिजाज
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: भारत को मिस कर रहा पाकिस्तान, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बजा 'जन गण मन', देखें वायरल वीडियो