38 की उम्र में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया टेस्ट डेब्यू, जानिए कौन है पहला टेस्ट खेलने वाला सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आसिफ अफरीदी के 39 की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने के बाद आप हैरान हो रहे होंगे. लेकिन आपको बता दें कि इंग्लैंड के जेम्स साउथर्टन इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में पहला टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

आसिफ अफरीदी के 39 की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने के बाद आप हैरान हो रहे होंगे. लेकिन आपको बता दें कि इंग्लैंड के जेम्स साउथर्टन इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में पहला टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
38 की उम्र में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया टेस्ट डेब्यू, जानिए सबसे ज्यादा में पहला टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी

38 की उम्र में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया टेस्ट डेब्यू, जानिए सबसे ज्यादा में पहला टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी Photograph: (Source - Social Media/Aasif Afridi)

Asif Afridi Debut at 38: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानि 20 अक्टूबर को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. रावलपिंडी में दोनों टीमें आमने-सामने हैं, पहले मुकाबले में मेजबानों ने जीत दर्ज की थी. इसके बावजूद कप्तान शान मसूद ने प्लेइंग एलेवन में बदलाव किया है. जिसके तहत 38 साल के आसिफ अफरीदी को 38 की उम्र में पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. इसी बीच आइए जानते हैं सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी कौन से हैं? 

Advertisment

आसिफ अफरीदी का डेब्यू 

25 दिसंबर 1986 को पेशावर में जन्में आसिफ खान अफरीदी को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए 38 साल की उम्र तक इंतजार करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका पदार्पण हो चुका है, वह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. अफरीदी ने फर्स्ट क्लास करियर में 57 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 198 विकेट हासिल किए हैं. लिस्ट-ए में उन्होंने 60 मुकाबलों में 83 बल्लेबाजों को चलता किया है तो 82 टी20 पारियों में 78 विकेट झटके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टेस्ट डेब्यू पर आसिफ अफरीदी क्या कमाल कर पाते हैं. 

सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी 

आसिफ अफरीदी के 39 की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने के बाद आप हैरान हो रहे होंगे. लेकिन आपको बता दें कि इंग्लैंड के जेम्स साउथर्टन इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र में पहला टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 49 साल और 119 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था. भारत की ओर से सबसे ज्यादा उम्र में पहला टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी रुस्तम जी जमशेद जी हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 41 साल 27 दिन की उम्र में पदार्पण किया था. 

PAK vs SA मैच का हाल 

इसके साथ ही आपको बता दें कि रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. खबर लिखने तक 25 ओवर का खेल हो चुका है, जिसमें 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना दिए हैं. अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद क्रमश: 31 और 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. इमाम उल हक 17 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें - "हम मैच में पिछड़ते गए", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में क्यों हार गई टीम इंडिया? शुभमन गिल ने बताई वजह

यह भी पढ़ें - ICC Womens World Cup: लगातार 3 मैच हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया, ऐसा है समीकरण

यह भी पढ़ें - 'मेरी ही गलती थी', स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड से मिली हार का खुद को ठहराया हार का जिम्मेदार

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Pakistan Cricket PAK vs SA score card PAK vs SA Live PAK vs SA live updates PAK vs SA
Advertisment