/newsnation/media/media_files/2025/09/29/asia-cup-2025-post-match-presentation-drama-2025-09-29-11-21-45.png)
मोहसिन नकवी ने छोड़ा मैदान, भारत का बिना ट्रॉफी जश्न, जानिए 90 मिनट के ड्रामे की पूरी कहानी Photograph: (Source - Social Media)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला विवाद के साथ शुरू हुआ और अंत होते-होते भी एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला. टीम इंडिया ने फाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और एशियन क्रिकेट एसोसिएशन चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने को मना कर दिया. इसके बाद नकवी को मैदान छोड़ कर भागना पड़ा तो टीम इंडिया को बिना ट्रॉफी ही जश्न मनाना. आइए आपको बताते हैं पोस्ट मैच प्रेजन्टेशन में क्या कुछ हुआ.
मैदान छोड़ कर भागे मोहसिन नकवी
एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन होने के नाते मोहसिन नकवी विजेता टीम को ट्रॉफी देना चाहते थे. लेकिन भारत की ओर से उनके हाथ से ट्रॉफी स्वीकार नहीं की गई. प्रेजन्टेशन के दौरान जब नकवी मंच पर मौजूद थे तो टीम इंडिया ने मंच पर आने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीसीबी प्रमुख को आधा घंटा इंतजार करना पड़ा, जब भारतीय खेमे से साफ कर दिया गया कि वह मोहसिन के हाथ से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे तो पोस्ट मैच प्रेजन्टेशन होस्ट कर रहे साइमन डूल ने सेरेमनी खत्म होने की घोषणा कर दी और एसीसी अध्यक्ष को वहां से जाना पड़ा.
टीम इंडिया का बिना ट्रॉफी सेलिब्रेशन
भारतीय टीम की ओर से बिना ट्रॉफी ही सेलिब्रेशन किया गया. जिस तरह से टी20 वर्ल्ड कप 2026 में रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ डांस करते हुए आए थे उसी अंदाज में सूर्यकुमार यादव बिना ट्रॉफी के आए. इसके बाद पीछे से पटाखों की आवाज आई गाने-बजने लगे, इस दौरान सभी भारतीय खिलाड़ियों ने हंसते-मुसकुराते हवा में हाथ उठाकर एक साथ मंच पर जश्न मनाया.
यहां देखें वीडियो -
TEAM INDIA CELEBRATING ASIA CUP VICTORY WITHOUT THE TROPHY...!!!#INDvPAK#PakVsInd#INDvsPAK#PAKvIND#asiacup#AsiaCup2025#PakistanCricket#indvspak2025#AsiaCupT20#AsiaCupFinals#asiacupfinal2025pic.twitter.com/JZAtzVvnBA
— Asia Cup 2025 (@bgt2027) September 28, 2025
बीसीसीआई ने दर्ज की शिकायत
एशियन क्रिकेट काउंसिल अध्यक्ष होने के नाते मोहसिन नकवी केए रवैया पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से आपत्ति जताई गई है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बोर्ड अब वह नवंबर में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में इसको लेकर विरोध जताएंगे. उन्होंने कहा,
"मैं उम्मीद करता हूं कि मोहसिन नकवी सद्बुद्धि का परिचय देकर जल्द ही ट्रॉफी भारत भिजवा देंगे. ये एक अप्रत्याशित घटना थी हम नवंबर में होने वाले आईसीसी सम्मेलन में इसकी शिकायत दर्ज ओर विरोध जताएंगे".
यह भी पढ़ें - अपने कमरे में एशिया कप की ट्रॉफी ले गए मोहसिन नकवी, BCCI ने लगाया आरोप, ICC से करेंगे शिकायत
यह भी पढ़ें - "मेरी असली ट्रॉफी मेरी टीम है", सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें - "मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर", पीएम मोदी ने भारत के एशिया कप जीतने पर दी बधाई, पाकिस्तान पर साधा निशाना