/newsnation/media/media_files/2025/09/23/ind-vs-pak-asia-cup-2025-2025-09-23-15-33-26.jpg)
भारत की जीत की दुआ मांगेगा पाकिस्तान Photograph: (Source - Google/internet)
Asia Cup 2025 Final Scenario: एशिया कप 2025 में अबतक भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 36 का आंकड़ा देखा गया है. ग्रुप स्टेज की भिड़ंत में हैंडशेक विवाद हुआ तो सुपर-4 चरण में हुए मुकाबले में खिलाड़ी आपस में भिड़ते हुए नजर आए.गेंद-बल्ले से ज्यादा जुबानी जंग ने सुर्खियां बटोरी, हालांकि दोनों ही बार पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है. जिसके चलते अब उन्हें फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया पर निर्भर होना पड़ेगा.
पाकिस्तान मांगेगा भारत की जीत की दुआ
कल यानि 24 सितंबर को भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मुकाबला खेला जाने वाला है. दोनों ही टीम सुपर-4 में 1-1 मुकाबला जीतकर 2 अंकों के साथ अभी टॉप-2 पर है. इससे पहले आज पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है, अगर इस मैच में श्रीलंका जीत जाती है तो, पाकिस्तान को दुआ करनी है कि कल टीम इंडिया बांग्लादेश को मात दे. फिर पाक टीम भी बांग्ला टाइगर को मात दे. अगर ये जीत बड़े मार्जिन से आती है तो उनकी 28 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल में एंट्री की उम्मीद मजबूत हो जाएगी. क्योंकि नेट रनरेट निर्णयाक भूमिका निभा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की अग्नि परीक्षा
भारत से जीत की दुआ मांगने से पहले पाकिस्तान को आज यानि 23 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन यह इतना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि 2022 से दोनों टीमों ने एक दूसरे के साथ टी20 मैच नहीं खेला है. वहीं आखिरी 5 मुकाबलों में श्रीलंका ने ही जीत हासिल की है. यह सिलसिला 2019 से चलता आ रहा हैं, लेकिन इस मामले में एक पेंच ये भी है कि यूएई की धरती पर पाकिस्तान ने लंकाई टीम के खिलाफ 7 में से 4 टी20 मैच जीते हैं.
टीम इंडिया की फाइनल में जगह लगभग पक्की
भारतीय टीम की एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह लगभग पक्की है, सूर्यकुमार यादव की टीम को 2 में से 1 मैच जीतना है. लेकिन भारत चाहेगा कि 100 प्रतिशत रिकॉर्ड के साथ फाइनल में एंट्री की जाए. टीम इंडिया नेट रनरेट के मामले में सबसे ऊपर है. अब 24 सितंबर को बांग्लादेश और फिर 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है.
यह भी पढ़ें - सौरव गांगुली एक बार फिर बने अध्यक्ष, T20 वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा ऐलान
यह भी पढ़ें - अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ आए आमने-सामने, कौन किस पर पड़ा भारी, यहां जानिए
यह भी पढ़ें - "हमें जो छेड़ता है उसको छोड़ते नहीं", इरफान पठान ने पाक टीम को जमकर धोया, हारिस-फरहान पर फूटा गुस्सा