/newsnation/media/media_files/2025/09/29/asia-cup-2025-post-match-ceremony-awards-2025-09-29-14-47-53.jpg)
एशिया कप 2025 में किसे मिला कौन सा अवॉर्ड ? Photograph: (Source - Social Media)
Asia Cup 2025 All Awards: एशिया कप 2025 की शुरुआत जिस धमाके से हुई थी अंजाम उससे भी ज्यादा धमाकेदार रहा. टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने हुए. मुकाबले की हर गेंद पर धड़कन ऊपर नीचे हो रही थी, अंततः सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने 9वां एशिया कप खिताब जीता. टीम इंडिया की ओर से 7 के 7 मैचों में हर खिलाड़ी हीरो के रूप में सामने आया. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद खिलाड़ियों को अवॉर्ड भी दिए गए. आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला.
तिलक वर्मा को मिले 2 अवॉर्ड
भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल तिलक वर्मा के नाम रहा, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थिति में रह कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पार करवाई. उन्होंने 53 गेंदों में 69 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इसीलिए तिलक वर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच'चुना गया, इसके साथ ही उन्हें 'मोस्ट सिक्स' का अवॉर्ड भी दिया गया.
अभिषेक शर्मा - प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
25 साल के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने 7 मैचों में 44.85 की औसत के साथ 314 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 200 का रहा. इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के अवॉर्ड से नवाजा गया.
कुलदीप यादव - मोस्ट वैल्यूड प्लेयर
स्पिनर कुलदीप यादव एशिया कप 2025 के मोस्ट वैल्यूड प्लेयर बने. उन्होंने 7 मैचों में 17 विकेट हासिल किए. फाइनल की रात में भी कुलदीप ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया.
शिवम दुबे - गेम चेंजर
ऑलराउंडर शिवम दुबे को फाइनल में 22 गेंदों में 33 रन बनाने के लिए 'गेम चेंजर' का खिताब मिला. तिलक वर्मा के साथ मिलकर उन्होंने 60 रन की साझेदारी की थी. इसके अलावा शिवम ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 23 रन दिए.
भारत की 5 विकेट से जीत
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे. साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने क्रमश: 57 और 46 रन बनाए. इसके जवाब में भारत की ओर से तिलक वर्मा ने 69 रन की उत्कृष्ट पारी खेली और भारत ने 2 गेंद और 5 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी किया मोहसिन नकवी को जलील, बोले- 'चाहते तो किसी और के हाथ से दिलवा सकते थे ट्रॉफी'
यह भी पढ़ें - Team India की जीत पर सामने आया पहलगाम हमले में मारे गए विनय नरवाल के पिता का रिएक्शन, जानें क्या कहा
यह भी पढ़ें - "ट्रॉफी चोर को गिरफ्तार करो", भारत की ट्रॉफी होटल ले जाने पर ट्रोल हुए मोहसिन नकवी, आ गई मीम्स की बाढ़