पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी किया मोहसिन नकवी को जलील, बोले- 'चाहते तो किसी और के हाथ से दिलवा सकते थे ट्रॉफी'

Danish Kaneria On Mohsin Naqvi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने 'ट्रॉफी विवाद' पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मोहसिन नकवी चाहते तो किसी और के हाथ से ट्रॉफी दिलवा सकते थे.

Danish Kaneria On Mohsin Naqvi: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने 'ट्रॉफी विवाद' पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि मोहसिन नकवी चाहते तो किसी और के हाथ से ट्रॉफी दिलवा सकते थे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Danish Kaneria gave statement against mohsin naqvi on trophy dispute

Danish Kaneria gave statement against mohsin naqvi on trophy dispute Photograph: (social media)

Danish Kaneria On Mohsin Naqvi: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया और 9वीं बार चैंपियन बनी. मगर, इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नक्वी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद से इस मुद्दे पर लगातार बहस जारी है. इस बीच अब पाकिस्तान से ऐसा बयान आया है कि नकवी को किसी और के हाथों ट्रॉफी दिलवा देनी चाहिए थी.

Advertisment

क्या बोले दानिश कनेरिया?

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ट्रॉफी विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यदि मोहसिन नकवी चाहते तो वह किसी और के हाथों ट्रॉफी कप्तान सूर्यकुमार यादव को दिलवा सकते थे. कनेरिया ने कहा, 'मोहसिन नकवी पाकिस्तान सरकार में संघीय मंत्री हैं. अगर वह सिर्फ एसीसी प्रमुख या पीसीबी प्रमुख होते, तो भारत उनसे ट्रॉफी जरूर ले लेता, लेकिन चूंकि वह सीधे तौर पर पाकिस्तान सरकार से जुड़े हैं, इसलिए भारतीय खिलाड़ी उनसे दूर रहे. मोहसिन को यह काम किसी और को सौंप देना चाहिए था. ये भी सच है कि उनके कई 'चेले' वहां जरूर मौजूद रहे होंगे.'

क्या है ट्रॉफी विवाद?

भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराया और नौवीं बार चैंपियन बनी. मगर, इसके बाद जिसका डर था वही हुआ. दरअसल, फाइनल मैच खत्म होने के बाद अवार्ड सेरेमनी शुरू हुई, जहां ट्रॉफी विवाद देखने को मिला.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एसीसी चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से ने साफ मना कर दिया, जिसके बाद नकवी ने ट्रॉफी बाहर भिजवा दी. भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के जीत को सेलिब्रेट किया. खिलाड़ियों ने हाथों में ट्रॉफी लेने की एक्टिंग करते हुए फोटो खिंचवाए. इस मामले के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स नकवी को ट्रॉफी और मेडल चोर कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Tilak Varma Net Worth: तिलक वर्मा को IPL में मिलती है मोटी सैलरी, कुल नेट वर्थ है इतनी

ये भी पढ़ें: भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप का टाइटल, पाकिस्तान कितनी बार हारा है FINAL क्या जानते हैं आप?

India vs Pakistan IND vs PAK sports news in hindi cricket news in hindi Asia Cup 2025 एशिया कप मोहसिन नकवी
Advertisment