Tilak Varma Net Worth: तिलक वर्मा को IPL में मिलती है मोटी सैलरी, कुल नेट वर्थ है इतनी

Tilak Varma Net Worth: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा की नेट वर्थ और सैलरी के बारे में जानते हैं कि वह कहां से कितनी कमाई करते हैं?

Tilak Varma Net Worth: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा की नेट वर्थ और सैलरी के बारे में जानते हैं कि वह कहां से कितनी कमाई करते हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
tilak varma net worth in hindi

tilak varma net worth in hindi Photograph: (SOCIAL MEDIA)

Tilak Varma Net Worth: एशिया कप 2025 के फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच रहे तिलक वर्मा की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस खिलाड़ी ने नाबाद 68 रन बनाकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. इसलिए उनकी जितनी तारीफ की जाए, कम ही होगी. मगर, क्या आप तिलक की सैलरी और उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो कोई बात नहीं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको तिलक की नेट वर्थ के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment

तिलक वर्मा की IPL सैलरी कितनी है?

भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही मुंबई ने तिलक को 8 करोड़ रुपये की रकम देकर रिटेन किया था. वह मौजूदा समय में मुंबई की कोर टीम का हिस्सा हैं. यही वजह है कि जहां, मुंबई ने आईपीएल 2022 में उन्हें 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं 2025 में उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

तिलक वर्मा की IPL सैलरी

तिलक वर्मा को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया है. वह ग्रेड-सी कैटगिरी के अंतर्गत आते हैं और उन्हें बोर्ड की ओर से सालाना 1 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में मिलते हैं. इसके अलावा उन्हें एक वनडे मैच के लिए 6 लाख रुपये, तो हर टी-20 फॉर्मेंट मैच के लिए 3 लाख रुपये की फीस मिलती है.

एडवरटाइजमेंट से होती है मोटी कमाई

तिलक वर्मा भारत के स्टार क्रिकेटर्स में शुमार हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है कि कंपनियों को अपने विज्ञापन के लिए ऐसे ही सेलिब्रिटीज की तलाश होती है. इसलिए तिलक वर्मा भी कई बड़ी ब्रांड्स के एड्स में नजर आते हैं. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, तिलक एनर्जी ड्रिंक बूस्ट, SS, eBikeGo जैसी बड़ी ब्रांड्स को एंडॉर्स करते हैं, जिससे उनकी मोटी कमाई होती है. यकीनन एशिया कप 2025 के फाइनल में किए गए कमाल के प्रदर्शन के बाद उनकी ब्रांड वैल्यू में बढ़ोत्तरी होने वाली है.

कितनी है तिलक वर्मा की नेटवर्थ?

स्टार क्रिकेटर तिलक वर्मा की कुल नेट वर्थ की बात करें, तो आधिकारिक तौर पर तो इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. मगर, एक रिपोर्ट के मुताबिक, तिलक फरवरी 2025 तक लगभग 5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे. मगर, फिर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया, जिससे अब आईपीएल में उनकी सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये हैं. इससे तय है कि उनकी नेट वर्थ भी बढ़ी होगी.

ये भी पढ़ें: भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप का टाइटल, पाकिस्तान कितनी बार हारा है FINAL क्या जानते हैं आप?

cricket news in hindi sports news in hindi Tilak Varma Net Worth
Advertisment