/newsnation/media/media_files/2025/09/29/vinay-narval-father-reaction-on-team-india-victory-2025-09-29-13-12-08.jpg)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जब 9वीं बार खिताबी जीत हासिल की है. मैदान पर केवल जीत का जश्न नहीं था, बल्कि एक मजबूत संदेश भी दिया गया कि खेल और आतंकवाद को साथ-साथ लेकर नहीं चला जा सकता है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने न केवल पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया, बल्कि ट्रॉफी भी पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से लेने से मना कर दी, जो अक्सर भारत विरोधी बयान देते रहे हैं. टीम इंडिया ने खेल के मैदान पर एक बार नहीं बल्कि लगातार तीन बार पाकिस्तान को धूल चटाई. टीम इंडिया की एशिया कप में शानदारा जीत के बाद पहलगाम हमले में मारे गए विनय नरवाल के पिता का रिएक्शन भी सामने आया है.
शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता क्या बोले?
इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक और संवेदनशील पहलू सामने आया. पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता, राजेश नरवाल ने भारतीय टीम के इस रुख की खुलकर सराहना की. उन्होंने कहा- 'भारतीय टीम ने जो किया, वह सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए खड़े होने का संकेत है. उन्होंने पाकिस्तान को यह संदेश दिया कि हम खेल सकते हैं, लेकिन उनके साथ रिश्ते नहीं रखेंगे.'
राजेश नरवाल ने टीम इंडिया और खासकर कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह कदम हर देशवासी के लिए गर्व का विषय है.
सूर्यकुमार यादव का भावुक कदम
बात सिर्फ ट्रॉफी लेने या हाथ मिलाने की नहीं थी. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के सभी मैचों की अपनी पूरी फीस पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दान करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा- 'मेरी प्रार्थनाएं और समर्थन हमेशा उन परिवारों के साथ रहेंगे जिन्होंने अपने प्रियजन देश के लिए खो दिए। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके बलिदान को याद रखें.'
राजनीतिक आलोचनाओं का मिला करारा जवाब
पाकिस्तान के खिलाफ खेलने को लेकर भारत में कुछ विपक्षी नेताओं ने सरकार और खिलाड़ियों पर सवाल उठाए थे. हालांकि यूजर्स ने खुद उन्हें जवाब दे दिया. वहीं पाकिस्तान के गृहमंत्री नकवी की शर्मनाक हरकत पर पाकिस्तान में ही उनकी खिल्ली उड़ रही है. अब सूर्यकुमार ने कर्मों से जवाब देते हुए न सिर्फ यह किया, बल्कि एक मिसाल भी कायम की,
क्रिकेट से बढ़कर देश के लिए सम्मान
एशिया कप 2025 भले ही क्रिकेट टूर्नामेंट था, लेकिन इस बार यह सिर्फ खेल नहीं रहा. भारतीय टीम का बर्ताव, शहीदों के लिए सम्मान और पाकिस्तान को दिया गया संदेश इन सभी ने दिखाया कि जब बात देश की हो, तो खिलाड़ी सिर्फ खेलते नहीं, देश की भावनाओं को भी सम्मान देते हैं.
य़ह भी पढ़ें - हार कर भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवार वालों को अपनी मैच फीस देगी टीम