हार कर भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवार वालों को अपनी मैच फीस देगी टीम

तीन बार हार के बाद भी पाकिस्तान सुधरा नहीं. बल्कि अपनी पूरी मैच फीस ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवार वालों को देने का ऐलान कर दिया.

तीन बार हार के बाद भी पाकिस्तान सुधरा नहीं. बल्कि अपनी पूरी मैच फीस ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवार वालों को देने का ऐलान कर दिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Asia cup 2025 pakistan

Photo (X@bgt2027)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित था.  इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की.  यह भारत का एशिया कप में 9वां खिताब है और खास बात यह रही कि इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराकर जीत की हैट्रिक भी बनाई.  सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने न केवल फाइनल में जीत हासिल की बल्कि पूरे टूर्नामेंट में एक मजबूत मानसिकता और अनुशासन का प्रदर्शन किया. इस सीरीज में भारत ने हिस्सा तो लिया लेकिन पाकिस्तान को हर बार आइना दिखाया. लेकिन लगातार तीन बार हार के बाद भी पाकिस्तान सुधरा नहीं. बल्कि अपनी पूरी मैच फीस ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवार वालों को देने का ऐलान कर दिया. 

Advertisment

पाकिस्तान का हार के बाद विवादित बयान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा शायद अपना आपा ही खो बैठे. उन्होंने इस दौरान एक ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट की दुनिया में विवाद को जन्म दे दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम अपनी फाइनल मैच की फीस उन परिवारों को दान करेगी जो "भारत के हमलों में प्रभावित" हुए हैं. आगा का इशारा कथित रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ओर था, जिसमें भारतीय सेना ने आतंकवादियों का सफाया किया था. बता दें कि इसमें आतंकी मसूद अजहर का परिवार तबाह हो गया था. 

आगा का यह बयान चौंकाने वाला इसलिए भी रहा क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लोग आतंकवादी थे, न कि आम नागरिक. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आतंकियों के प्रति सहानुभूति रखती है? और अगर ऐसा है, तो यह क्रिकेट के उस मूल उद्देश्य के खिलाफ है जो खेल को शांति और भाईचारे का माध्यम मानता है.

हाथ न मिलाने को लेकर भी जताई नाराजगी

सलमान आगा ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सूर्या ने फाइनल मैच के बाद उनसे हाथ नहीं मिलाया, जिसे उन्होंने “क्रिकेट का अपमान” बताया. उन्होंने यह भी कहा कि जब कैमरे ऑन होते हैं, तब भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान टीम से दूरी बनाते हैं, जबकि निजी तौर पर वह दोस्ताना व्यवहार करते हैं.

सलमान ने कहा, “मैं सिर्फ पाकिस्तान का कप्तान नहीं, एक क्रिकेट फैन भी हूं. अगर भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह का व्यवहार जारी रहा, तो इसका असर युवा दर्शकों पर पड़ेगा. हमें उन्हें अच्छा उदाहरण देना चाहिए.”

खेल और राजनीति के बीच उलझता क्रिकेट

भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले हमेशा ही तनाव और रोमांच से भरे होते हैं, लेकिन इस बार मामला सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा. पाकिस्तान टीम के कप्तान के विवादित बयान ने क्रिकेट से जुड़े उस भरोसे को झटका दिया है, जो इस खेल को एकजुटता और सम्मान का प्रतीक बनाता है. खेल में हार और जीत होती है, लेकिन जब इसे राजनीतिक रंग दिया जाता है, तो यह खेल की भावना को आहत करता है.

य़ह भी पढ़ें -"मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर", पीएम मोदी ने भारत के एशिया कप जीतने पर दी बधाई, पाकिस्तान पर साधा निशाना

india vs pakistan final asia cup ind vs pak IND vs PAK Asia Cup 2025
Advertisment