/newsnation/media/media_files/2025/09/29/mohsin-naqvi-trolled-on-social-media-2025-09-29-12-50-28.jpg)
भारत की ट्रॉफी होटल ले जाने पर ट्रोल हुए मोहसिन नकवी Photograph: (Source - Social Media)
Mohsin Naqvi Trolled: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुखिया और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं. 28 सितंबर की रात को एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का फाइनल हुआ. जिसमें टीम इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. लेकिन भारत को पाकिस्तान के नेता मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी मंजूर नहीं थी, ऐसे में किसी और के हाथ से ट्रॉफी सौंपने के बजाय नकवी ट्रॉफी को अपने साथ ले गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने उनकी क्लास लगा डाली.
मोहसिन नकवी जमकर हुए ट्रोल
भारत के हक की ट्रॉफी अपने होटल में ले जाने के बाद मोहसिन नकवी को सोशल मीडिया पर भारी भरकम ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. उनको लेकर कई तरह के मजाकिया मीम्स और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. एक वीडियो में मोहसिन नकवी के कार्टून के हाथ में एशिया कप ट्रॉफी है और उसे भागता हुआ दर्शाया गया है. साथ एक तस्वीर वायरल है जिसमें नकवी होटल के कमरे में ट्रॉफी को गले से लगाते हुए सोते हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा कई भारतीय यूजर्स ने नकवी की इस हरकत पर लताड़ लगाई है.
The winning team didn’t get the Asia Cup trophy because Mohsin Naqvi "stole it"🏆
— Sigma Wolf Σ (@SigmaaWolf) September 28, 2025
Harsh reality of Pakistan 🤦♂️#TrophyChore#Pakistan#MohsinNaqviChore#AsiaCup2025#INDvPAK#Shamepic.twitter.com/Cj0LF8C18e
Mohsin Naqvi's self pleasure with Asia Cup 🐷🤣#AsiaCupFinal#INDvsPAKpic.twitter.com/nOltcMdsMO
— Mr.Agile 🇮🇳 🚩 (@MrAgile_) September 29, 2025
Abe Kitna bakchod hai ye Hardik
— Space Recorder (@1spacerecorder) September 29, 2025
Mohsin Naqvi soch rha hoga es se acha trophy hi de deta koi , itna troll to nhi karte h mujhe
🤣🤣🤣pic.twitter.com/kfzsL4P7u0
Kaun raat ke andhere me trophy churaata hai?
— Smita Prakash (@smitaprakash) September 29, 2025
Pakistani Mohsin Naqvi pic.twitter.com/nHw0nEnDcH
https://x.com/i_am_gustakh/status/1972399459184365622
जिद्द पर अड़े थे मोहसिन नकवी
फाइनल मैच की प्रेज़न्टेशन सेरेमनी में जमकर ड्रामा हुआ था. भारतीय खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड लेने भी नहीं पहुंचे थे. करीब 30 मिनट तक मोहसिन नकवी मंच पर खड़े हुए टीम इंडिया का इंतजार कर रहे थे. लेकिन टीम इंडिया स्टेज की ओर नहीं बढ़ी. जब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी तो होस्ट साइमन डूल ने प्रेज़न्टेशन खत्म करने का ऐलान कर दिया. इसके तुरंत बाद नकवी मैदान से भाग खड़े हुए.
बीसीसीआई की ओर से सख्त प्रतिक्रिया
मोहसिन नकवी के ट्रॉफी होटल में लेकर जाने की हरकत पर बीसीसीआई ने सख्त रुख अपनाया है. बोर्ड सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि नकवी की ओर से बचकाना हरकत की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि नवंबर में आईसीसी सम्मेलन के दौरान इसका जोरदार विरोध किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - भारत से हारकर बौखलाए सलमान अली आगा, मोहसिन नकवी के सामने की बदतमीजी, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें - हार कर भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकियों के परिवार वालों को अपनी मैच फीस देगी टीम
यह भी पढ़ें - "मेरी असली ट्रॉफी मेरी टीम है", सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी को दिया करारा जवाब