अजिंक्य रहाणे बने रहेंगे कप्तान, रोहित शर्मा बने उपकप्तान, जानिए पूरी टीम

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथ जुड़ने के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर अभ्यास किया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Rohit sharma  bcci

Rohit sharma bcci ( Photo Credit : BCCI Twitter)

रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने अपनी टीम के साथ जुड़ने के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर अभ्यास किया. बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया जिसमें उमेश यादव और मोहम्मद शमी की जगह टी.नटराजन और शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल करने की जानकारी दी गई है. इसी बयान में बोर्ड ने रोहित शर्मा को उप-कप्तान बनाने की जानकारी दी गई. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : INDvsAUS : उमेश यादव की जगह नटराजन टीम इंडिया में, ऐलान हुआ

इस वक्त अजिंक्य रहाणे टीम के कार्यवाहक कप्तान हैं. विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटे हैं और इसलिए दूसरे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी. आगे के दो टेस्ट मैचों में भी अजिंक्य रहाणे कप्तान होंगे. रोहित ने 10 नवंबर को आईपीएल फाइनल खेला था उसके बाद से वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है. वह दिसम्बर के मध्य में आस्ट्रेलिया पहुंचे थे और फिर सिडनी में दो सप्ताह क्वारंटीन रहे. वह बुधवार को सिडनी से मेलबर्न पहुंचे और गुरुवार को अभ्यास किया. रोहित शर्मा ने नवंबर से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है. पिछले साल नवंबर में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपना स्थान पक्का कर लिया था लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वह चोटिल हो गए.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की हार पर क्या बोले कोच मिस्बाह उल हक, जानिए यहां 

रोहित शर्मा अब तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. अगर वह टीम में आते हैं तो मयंक अग्रवाल को बाहर जाना पड़ सकता है. टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इस सप्ताह कहा था कि वह रोहित से बात करेंगे और देखेंगे कि वह फिट होंगे या नहीं. शास्त्री ने कहा था कि हम उनसे बात करेंगे और देखेंगे कि वह कितने फिट हैं क्योंकि वह कुछ दिनों से क्वारंटीन थे. उन पर फैसला लेने से पहले हम देखेंगे कि कैसा महसूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Team India Schedule 2021 : यहां जानिए जनवरी से दिसंबर तक का शेड्यूल 

आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, टी. नटराजन.

Source : Sports Desk

Rohit Sharma ind-vs-aus aus-vs-ind Ajinkya Rahane bcci
      
Advertisment