New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/09/rasikh-salam-2025-07-09-22-51-05.jpg)
Rasikh Salam Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने हाल में अपनी घरेलू टीम बदली थी. अब IPL में धमाल मचाने वाले जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने भी अपनी डोमेस्टिक टीम चेंज कर दी है.
Rasikh Salam Photograph: (Social Media)
Rasikh Salam: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने हाल में अपने घरेलू टीम बदली थी. शॉ मुंबई की टीम छोड़ महाराष्ट्र की टीम में शामिल हुए हैं. अब जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने भी अपनी डोमेस्टिक टीम बदली है. रसिख ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट से NOC की मांग की थी. अब एसोसिएशन ने रसिख को मंजूरी दे दी है. रसिख अब अब नई घरेलू टीम बड़ौदा होगी. रसिख आईपीएल से चर्चाओं में आए थे.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर अनिल गुप्ता ने कहा, “हमने उन्हें NOC दे दी है. मुझे ठीक से याद नहीं कि एनओसी कब जारी की गई थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह 5-6 दिन पहले ही जारी की गई होगी. अगर वह किसी और टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं, तो हमें क्या फर्क पड़ता है? हमने इस बार 6 खिलाड़ियों को एनओसी दी है. हमारे पास टैलेंटेड खिलाड़ी हैं.”
रसिख सलाम ने 19 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. सबसे पहले वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. इसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. इसके बाद IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने रसिख को अपने साथ जोड़ा. दिल्ली की तरह से रासिख को सबसे ज्यादा 8 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. रासिख ने इस दौरान 9 विकेट चटकाए हैं. वहीं आईपीएल 2025 में रासिख रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल थे.
रसिख सलाम की फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25.23 की औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 10 लिस्ट ए मैचों में रसिख के नाम 13 विकेट है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'वो नहीं होते तो मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वैसा नहीं होता', विराट कोहली ने किसके लिए कही ये बात
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: लॉड्स में इतिहास रचने के बेहद करीब ऋषभ पंत, ये काम करते ही सहवाग और रोहित को छोड़ देंगे पीछे