घरेलू क्रिकेट में ये क्या हो रहा है? पृथ्वी शॉ के बाद एक और खिलाड़ी ने छोड़ी टीम

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने हाल में अपनी घरेलू टीम बदली थी. अब IPL में धमाल मचाने वाले जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने भी अपनी डोमेस्टिक टीम चेंज कर दी है.

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने हाल में अपनी घरेलू टीम बदली थी. अब IPL में धमाल मचाने वाले जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने भी अपनी डोमेस्टिक टीम चेंज कर दी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rasikh Salam

Rasikh Salam Photograph: (Social Media)

Rasikh Salam: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने हाल में अपने घरेलू टीम बदली थी. शॉ मुंबई की टीम छोड़ महाराष्ट्र की टीम में शामिल हुए हैं. अब जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने भी अपनी डोमेस्टिक टीम बदली है. रसिख ने जम्मू कश्मीर क्रिकेट से NOC की मांग की थी.  अब एसोसिएशन ने रसिख को मंजूरी दे दी है. रसिख अब अब नई घरेलू टीम बड़ौदा होगी. रसिख आईपीएल से चर्चाओं में आए थे.

Advertisment

रसिख सलाम के NOC पर जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन का बयान

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर अनिल गुप्ता ने कहा, “हमने उन्हें NOC दे दी है. मुझे ठीक से याद नहीं कि एनओसी कब जारी की गई थी, लेकिन मुझे लगता है कि यह 5-6 दिन पहले ही जारी की गई होगी. अगर वह किसी और टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं, तो हमें क्या फर्क पड़ता है? हमने इस बार 6 खिलाड़ियों को एनओसी दी है. हमारे पास टैलेंटेड खिलाड़ी हैं.”

IPL 2024 के बाद से चर्चा में आ गए थे रसिख

रसिख सलाम ने 19 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. सबसे पहले वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. इसके बाद वो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. इसके बाद IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स ने रसिख को अपने साथ जोड़ा. दिल्ली की तरह से रासिख को सबसे ज्यादा 8 मुकाबले खेलने का मौका मिला है. रासिख ने इस दौरान 9 विकेट चटकाए हैं. वहीं आईपीएल 2025 में रासिख रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में शामिल थे. 

रसिख का फर्स्ट क्लास करियर

रसिख सलाम की फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25.23 की औसत से 13 विकेट हासिल किए हैं. जबकि 10 लिस्ट ए मैचों में रसिख के नाम 13 विकेट है.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: 'वो नहीं होते तो मेरे साथ टेस्ट क्रिकेट में जो हुआ, वैसा नहीं होता', विराट कोहली ने किसके लिए कही ये बात

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: लॉड्स में इतिहास रचने के बेहद करीब ऋषभ पंत, ये काम करते ही सहवाग और रोहित को छोड़ देंगे पीछे

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी टीम इंडिया? ऋषभ पंत के जवाब से इंग्लैंड की बढ़ गई होगी टेंशन

sports news in hindi cricket news in hindi rasikh salam
      
Advertisment