Rinku Singh: बीते दिन बड़े ही धूमधाम के साथ भारतीय क्रिकेट रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हुई. सगाई के बाद इन दोनों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ.
Rinku Singh: लखनऊ में बीते 8 जून को रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने एक दूसरे से सगाई कर ली. सगाई समारोह में दोनों के परिजन, मित्र के अलावा कई सारे बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज मौजूद रहे.
जिनमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव व उनकी वाइफ डिंपल यादव, बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला शामिल हैं. रिंकू और प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपने इंगेजमेंट की तस्वीरें साझा की. जिसके जरिए एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
रिंकू-प्रिया को लेकर बड़ा खुलासा
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने अपनी सालों की दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया है. इन दोनों ने बीते दिन सार्वजनिक तौर पर सगाई की. जहां परिवार के अलावा मीडिया की भी उपस्थिति दर्ज की गई. रिंकू और प्रिया ने बाद में अपनी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लैटॉर्म पर शेयर की. जिसके जरिए पता लगा कि ये दोनों पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
रिंकू और प्रिया ने अपनी सगाई की तस्वीरें साझा कर कैप्शन में लिखा, " यह दिन हमारे दिलों में बहुत समय से बसा हुआ है - लगभग तीन साल - और इंतज़ार हर पल के लायक था. इंगेज्ड-पूरे दिल से और हमेशा के लिए".
ये भी पढ़ें: 'RCB अगर ऐसा करती तो भगदड़ नहीं होती', स्टेडियम के बाहर हुए दर्दनाक हादसे पर आया Sunil Gavaskar का बयान
करीबी दोस्त के जरिए हुई थी भेंट
प्रिया सरोज के पिता हिम्मत सरोज ने एक बार यह बताया था कि रिंकू सिंह प्रिया से उनकी एक दोस्त के जरिए मिले थे. प्रिया की एक करीबी दोस्त के पिता क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. उन्हीं ने भारतीय क्रिकेटर की मछली शहर से सपा सांसद प्रिया सरोज से जान पहचान कराई थी.
जिसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. करीब तीन साल की डेटिंग के बाद इन दोनों ने शादी करने का फैसला किया. 18 नवंबर, 2025 को रिंकू सिंह और प्रिया सरोज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
This day has been in our hearts for so long - almost three years - and the wait was worth every second🫶
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) June 8, 2025
Engaged - with full hearts and a forever to go.💍❤️ pic.twitter.com/kEvWsaSUu5
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में इन 3 गेंदबाजों से भारत को रहेंगी सबसे ज्यादा उम्मीदें, सभी एक से बढ़कर एक मैच विनर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'फाफ के बारे में भी सोचो', आकाश चोपड़ा ने 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने की DC को दी सलाह