IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में इन 3 गेंदबाजों से भारत को रहेंगी सबसे ज्यादा उम्मीदें, सभी एक से बढ़कर एक मैच विनर

IND vs ENG: इंग्लैंड में टीम इंडिया को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है. टीम की बल्लेबाजी थोड़ी अनुभवहीन है. हालांकि उनके पास 3 एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाज मौजूद हैं.

IND vs ENG: इंग्लैंड में टीम इंडिया को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है. टीम की बल्लेबाजी थोड़ी अनुभवहीन है. हालांकि उनके पास 3 एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाज मौजूद हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Team India will have the highest expectations from these 3 bowlers in the England series

IND vs ENG: इंग्लैंड सीरीज में इन 3 गेंदबाजों से भारत को रहेंगी सबसे ज्यादा उम्मीदें, सभी एक से बढ़कर एक मैच विनर Photograph: (X)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आगाज हेडिंग्ले में होगा. दोनों ही टीमें 20 जून से पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. आगामी श्रृंखला में टीम इंडिया को अपने तीन तेज गेंदबाजों से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी.

Advertisment

लिस्ट में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है. मोहम्मद सिराज दूसरे व प्रसिद्ध कृष्णा तीसरे धुरंधर हैं. ये तीनों अगर अच्छा प्रदर्शन करेंगे, तो भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर अपना दबदबा बनाने में कामयाब होगी. 

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह इस समय इंडिया के ही नहीं, बल्कि दुनिया के नंबर-1 बॉलर हैं. फॉर्मैट चाहे कोई भी हो, 31 वर्षीय बॉलर को खेल पाना बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं. अब तक भारत के लिए 45 टेस्ट मैच खेल चुके 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 86 पारियों में 205 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 19.40 का रहा है.

वहीं बुमराह ने महज 2.76 की इकोनॉमी से रन दिए हैं. इस दौरान राइट आर्म पेसर 13 दफा एक पारी में 5 ये इससे अधिक विकेट चटका चुके हैं. पिछली बार जब वह इंग्लैंड दौरे पर आए थे, तब उन्होंने 23 विकेट अपनी झोली में डाले थे. 

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah इंग्लैंड में रचने वाले हैं इतिहास, वसीम अकरम को पीछे छोड़ बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज पहली बार इंग्लैंड दौरे पर 2021-22 में गए थे. तब राइट आर्म पेसर ने 17 विकेट चटकाए थे. ऐसे में आगामी श्रृंखला में सिराज एक बार फिर भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

अब तक 36 टेस्ट खेल चुके हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने 67 पारियों में भारत के लिए 100 विकेट लिए हैं. इस दौरान वह तीन बार एक पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट चटका चुके हैं. 15 रन पर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड सीरीज में भारतीय पेस अटैक में तीसरे गेंदबाज के तौर पर खेल सकते हैं. भारत के लिए अब तक तीन टेस्ट में आठ विकेट चटकाने वाले राइट आर्म पेसर के पास स्विंगिंग कंडिशन में बल्लेबाजों के लिए खतरा पैदा करने की ताकत है. 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का स्क्वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

 

ये भी पढ़ें: Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: 3 साल से डेट कर रहे थे रिंकू और प्रिया, सगाई की फोटो शेयर कर खोला राज

Team India jasprit bumrah Indian Cricket team ind-vs-eng indian team Mohammed Siraj eng vs ind
      
Advertisment