Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: 3 साल से डेट कर रहे थे रिंकू और प्रिया, सगाई की फोटो शेयर कर खोला राज

Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की हर तरफ चर्चा है. अब प्रिया ने सगाई की फोटो शेयर कर कुछ खास बात बताई है.

Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की हर तरफ चर्चा है. अब प्रिया ने सगाई की फोटो शेयर कर कुछ खास बात बताई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rinku singh priya singh love story dating for almost 3 years share post after engagement

rinku singh priya singh love story dating for almost 3 years share post after engagement Photograph: (Social media)

Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून को सगाई की. लखनऊ के फाइव स्टार होटल में हुए इस फंगशन में अखिलेश यादव, जया बच्चन सहित कई बड़े सितारों ने शिरकत की. धूम-धाम से हुए इस प्रोग्राम के बाद रिंकू की मंगेतर प्रिया ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कीं और साथ ही एक बड़ा राज भी खोल दिया है.

Advertisment

प्रिया सरोज ने शेयर किया पोस्ट

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई चर्चा में बनी हुई है. अपने-अपने क्षेत्र में नाम कमाने वाले इस कपल ने रविवार को लखनऊ स्थित सेंट्रम 5 स्टार होटल में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की. इसके बाद प्रिया और रिंकू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सगाई की खूबसूरत फोटोज के साथ एक कैप्शन भी है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा- यह दिन बहुत दिनों से हमारे दिलों में बसा हुआ है, हमने इस दिन का लगभग 3 साल से इंतजार किया और इंतजार का हर सेकेंड इसके लायक था.

प्रिया के इस पोस्ट से इशारा मिल रहा है कि रिंकू और वो लगभग 3 सालों से साथ थे. हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर अपनी लव लाइफ के बारे में बात नहीं की है, इसलिए ये कंफर्म नहीं कहा जा सकता कि इनकी लव मैरिज है या फिर अरेंज मैरिज.

Rinku Singh- Priya Saroj Love Story

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि इस कपल ने लव मैरिज की है या फिर अरेंज मैरिज की है. हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर अपनी लव लाइफ के बारे में बात नहीं की है. मगर, खबरों की मानें, तो दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक फंग्शन में हुई थी.

मगर, फिर रिंकू और प्रिया की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सरोज के पिता तूफानी सरोज ने पहले बताया था कि प्रिया की रिंकू से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़ें: Rinku Singh Net Worth: रिंकू सिंह 3 बार के सांसद की बेटी और MP प्रिया सरोज से ज्यादा हैं अमीर, इतनी है नेट वर्थ

रिंकू सिंह cricket news in hindi sports news in hindi Rinku Singh Priya Singh
      
Advertisment