/newsnation/media/media_files/2025/06/09/zmdoi3u6fDiBf7oLOwGo.jpg)
rinku singh priya singh love story dating for almost 3 years share post after engagement Photograph: (Social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की हर तरफ चर्चा है. अब प्रिया ने सगाई की फोटो शेयर कर कुछ खास बात बताई है.
rinku singh priya singh love story dating for almost 3 years share post after engagement Photograph: (Social media)
Rinku Singh-Priya Saroj Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून को सगाई की. लखनऊ के फाइव स्टार होटल में हुए इस फंगशन में अखिलेश यादव, जया बच्चन सहित कई बड़े सितारों ने शिरकत की. धूम-धाम से हुए इस प्रोग्राम के बाद रिंकू की मंगेतर प्रिया ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कीं और साथ ही एक बड़ा राज भी खोल दिया है.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई चर्चा में बनी हुई है. अपने-अपने क्षेत्र में नाम कमाने वाले इस कपल ने रविवार को लखनऊ स्थित सेंट्रम 5 स्टार होटल में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाकर सगाई की. इसके बाद प्रिया और रिंकू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें सगाई की खूबसूरत फोटोज के साथ एक कैप्शन भी है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा- यह दिन बहुत दिनों से हमारे दिलों में बसा हुआ है, हमने इस दिन का लगभग 3 साल से इंतजार किया और इंतजार का हर सेकेंड इसके लायक था.
This day has been in our hearts for so long - almost three years - and the wait was worth every second🫶
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) June 8, 2025
Engaged - with full hearts and a forever to go.💍❤️ pic.twitter.com/kEvWsaSUu5
प्रिया के इस पोस्ट से इशारा मिल रहा है कि रिंकू और वो लगभग 3 सालों से साथ थे. हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर अपनी लव लाइफ के बारे में बात नहीं की है, इसलिए ये कंफर्म नहीं कहा जा सकता कि इनकी लव मैरिज है या फिर अरेंज मैरिज.
रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई के बाद हर कोई ये जानना चाहता है कि इस कपल ने लव मैरिज की है या फिर अरेंज मैरिज की है. हालांकि, दोनों ने कभी खुलकर अपनी लव लाइफ के बारे में बात नहीं की है. मगर, खबरों की मानें, तो दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक फंग्शन में हुई थी.
मगर, फिर रिंकू और प्रिया की दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. सरोज के पिता तूफानी सरोज ने पहले बताया था कि प्रिया की रिंकू से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिसके पिता भी क्रिकेटर हैं.
ये भी पढ़ें: Rinku Singh Net Worth: रिंकू सिंह 3 बार के सांसद की बेटी और MP प्रिया सरोज से ज्यादा हैं अमीर, इतनी है नेट वर्थ