Rinku Singh Net Worth: रिंकू सिंह 3 बार के सांसद की बेटी और MP प्रिया सरोज से ज्यादा हैं अमीर, इतनी है नेट वर्थ

Rinku Singh Net Worth: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने आज लखनऊ में सगाई कर ली है. चलिए जानते हैं कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज में से कौन ज्यादा अमीर है.

Rinku Singh Net Worth: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज ने आज लखनऊ में सगाई कर ली है. चलिए जानते हैं कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज में से कौन ज्यादा अमीर है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rinku Singh Net Worth

Rinku Singh Priya Saroj (Image Source- Social Media )

Rinku Singh Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह ने आज 8 जून को समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. रिंकू और प्रिया की सगाई लखनऊ स्थित सेंट्रम 5-स्टार होटल में हुई. इस सगाई में क्रिकेट जगत और राजनीति के कुछ बड़े हस्ती शामिल रहे. अखिलेश यादव और जया बच्चन के अलावा BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस समारोह में शिरकत की है. रिंकू और प्रिया, अपने-अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं, तो चलिए जानते हैं कि दोनों की प्रॉपर्टी कितनी है.

Advertisment

रिंकू सिंह का नेट वर्थ

रिंकू सिंह ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वहीं जबकि उनकी आईपीएल डेब्यू साल 2018 में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकू का नेटवर्थ करीब 7-8 करोड़ रुपये के बीच है. BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की ग्रेड-सी में रिंकू सिंह को रखा गया है. उन्हें BCCI से 1 करोड़ रुपये सलाना सैलरी मिलती है. वहीं आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह रो 13 करोड़ में रिटेन किया था. बता दें कि रिंकू सिंह का घर अलीगढ़, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये की है. 

प्रिया सरोज का नेट वर्थ

प्रिया सरोज उत्तर प्रदेश के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के बीपी सरोज को 35850 वोटों से हराकर मछलीशहर सीट से सांसद बनी थी. प्रिया सरोज भारत की सबसे युवा सांसद में से एक हैं. वहीं उनके पिता तूफानी सरोज भी तीन बार सांसद रह चुके हैं और इस समय वह समाजवादी पार्टी से केराकात से विधायक हैं. चुनाव के समय प्रिया सरोज ने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया था. उनके पास 11,25,719 रुपये की कुल संपत्ति है. उनके यूनियन बैंक में अकाउंट में 10 लाख रुपये से अधिक सेविंग्स है.

लोकसभा चुनाव 2024 के समय प्रिया सरोज के पास 5 ग्राम सोना है. हालांकि प्रिया सरोज के नाम अभी कोई या कार रजिस्टर नहीं है. देखा जाए तो रिंकू सिंह अपनी मंगेतर प्रिया सरोज से ज्यादा अमीर हैं. बता दें कि आज 8 जून को रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई हुई है. वहीं 18 नवंबर को दोनों की शादी वाराणसी में होगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ट्रॉफी जीतने के बाद भी RCB नहीं जीत पाई है ये अवॉर्ड, जिसे CSK 7 बार कर चुकी है अपने नाम

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली ने IPL 2025 में बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड, जो सालों तक रहने वाला है उन्हीं के नाम

sports news in hindi cricket news in hindi Rinku Singh rinku singh net worth Priya Saroj Priya Saroj Net worth
      
Advertisment