IPL 2025: ट्रॉफी जीतने के बाद भी RCB नहीं जीत पाई है ये अवॉर्ड, जिसे CSK 7 बार कर चुकी है अपने नाम

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी जीतकर खिताबी सूखे को खत्म कर दिया, लेकिन फ्रेंचाइजी उस अवॉर्ड को नहीं जीत पाई, जिसे CSK 7 बार जीत चुकी है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी जीतकर खिताबी सूखे को खत्म कर दिया, लेकिन फ्रेंचाइजी उस अवॉर्ड को नहीं जीत पाई, जिसे CSK 7 बार जीत चुकी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rcb never won fair play award in indian premier league history csk won in ipl 2025

rcb never won fair play award in indian premier league history csk won in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: 18 सालों का इंतजार खत्म कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में खिताबी जीत दर्ज कर अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है. रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने ये बड़ा कारनामा किया. लेकिन, क्या आपको मालूम है अभी भी एक अवॉर्ड ऐसा है, जिसे जीतने का आरसीबी सपना ही देख रही है. तो आइए हम इस आर्टिकल में आपको उस अवॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे आरसीबी एक बार भी नहीं जीत पाई और चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 बार जीता है.

Advertisment

IPL 2025 में भी RCB के हाथ नहीं आया ये अवॉर्ड

आईपीएल 2025 में खिताबी सूखे को खत्म करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती. मगर, वो एक बार फिर फेयर प्ले अवॉर्ड नहीं जीत पाई. जी हां, हम फेयरप्ले अवॉर्ड की बात कर रहे हैं, जो उसी टीम को मिलता है, जो पूरे सीजन खेल भावना का पालन करती है.

मगर, RCB पिछले 18 सीजनों में एक भी बार ये अवॉर्ड नहीं जीत पाई है, जो वाकई हैरान करने वाली बात है. कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स भी अब तक इस अवॉर्ड को एक बार भी अपने नाम नहीं कर पाई हैं.

CSK ने 7 बार जीता फेयरप्ले अवॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 में भले ही खिताब से दूर रही हो, लेकिन उसने 7वीं बार फेयरप्ले अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. जी हां, CSK आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ये अवॉर्ड जीतने वाली टीम है. चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 7 फेयर प्ले अवॉर्ड जीत चुकी है. फ्रेंचाइजी ने 2008, 2010, 2011, 2013, 2014, 2015, 2023 में फेयरप्ले अवॉर्ड अपने नाम किए हैं.

फेयर प्ले अवॉर्ड की बात करें, तो सीएसके के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने आईपीएल में 3 बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. मुंबई इंडियंस ने 2 बार, राजस्थान रॉयल्स ने 2 बार, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और गुजरात लायंस ने एक बार ये अवॉर्ड अपने नाम किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, अब तक RCB ये अवॉर्ड एक भी बार नहीं जीत सकी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: सिर्फ 3 ओवर बॉलिंग करके 10.75 करोड़ ले गया ये गेंदबाज, जिसपर नहीं जा रहा किसी का ध्यान

ये भी पढ़ें: IPL Trophy: सोने-चांदी से बनी हुई है आईपीएल ट्रॉफी, जानिए कितनी है इसकी चमचमाते कप की कीमत

IPL 2025 ipl csk ipl-news-in-hindi rcb आईपीएल indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल न्यूज आईपीएल न्यूज हिंदी Fair Play Award Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment